एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

83

ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिकई में रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आने वाले पुरुष ,महिला व बच्चों की जांच एवं इलाज फिजीशियन हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक ,कान, गला ,दांत रोग, कैंसर, बालरोग, आंख संबंधी लोग, त्वचा रोग के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया और निशुल्क दवा वितरित की गई जिसमें बभनपुर ,बिकई, मीरापुर, दम गनिया, पूरे रिसाल का पुरवा, फरीदपुर ,बहेरवा ,पुरवारा, सराय हरदो, अकोढिया सहित आसपास के गांव के सैकड़ों महिलाओं , बुजुर्गों व बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इलाज कराया वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि हम समय-समय पर क्षेत्र के लोगों के लिए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस तरीके का शिविर का आयोजन किया करते हैं जिसमें क्षेत्र के लोगों का फ्री में इलाज किया जाता है साथ ही एनटीपीसी द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी बताया इस मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी ,डॉक्टरों की टीम के अलावा पूर्व प्रधान बिकई कमला देवी, पुत्ती लाल मौर्य, चंद्रशेखर हिंदुस्तानी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य / मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन व राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान/ग्रेट सोशल रिफॉर्मर ऑफ इंडिया सम्मान का हुआ आयोजन
Next articleधड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक व झिल्ली का इस्तेमाल