एमआरएस वापस जाओ के नारो के साथ कर्मचारियों एवं उनके परिवारो ने निकाली रैली

98

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र-आधुनिक रेलकोच डिब्बा फैक्ट्री निगमीकरण का विरोध लगातार करते हुए कर्मचारियों एवं उनके परिवार पिछले 21-06-19 से लगातार रेलवे बोर्ड द्वारा एमसीएफ सहित भारतीय रेलवे के सातो प्रोडक्शन यूनिट को निगम बनाने सबंधी पत्र जारी होने के बाद से आन्दोलन कर रहे I निगमीकरण के अगुवाई करने वाले रेलवे बोर्ड के अधिकारी एमआरएस के एमसीएफ आने के सूचना मिलने के बाद यहां के कर्मचारी एवं उनके परिवार बहुत ही ज्यादा आक्रोशित है जिसका असर आज की महारैली में कर्मचारियों उनके घरों की महिलाओं एवं उनके छोटे छोटे बच्चों ने हज़ारो की संख्या में भाग लिया और एमआरएस जाओ एमआरएस मुर्दाबाद, निगमीकरण वापस लो के साथ एमसीएफ बचाने के लिए करों या मरों आंदोलन छेड़ दिया है I एमसीएफ कर्मचारियों के परिवारों को जब से सूचना मिली है कि हमारे एमसीएफ को चंद पूंजीपतियों के हाथों मे बेचने के साजिश रचने वाले एमआरएस एमसीएफ आने का सोचा है तब से यहाँ के परिवारों ने भी एमसीएफ को बचाने के लिए उसे यहाँ से वापस भेजने को ठान रखी है। इसी सिलसिले में आज कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने वर्कर क्लब एमसीएफ से कॉलोनी परिसर टाइप टू टाइप थ्री में महारैली निकाली और इसमे शामिल संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष नायब सिंह एवं संयोजक ऋतुराज शुक्ला ने साफ शब्दों में बताये कि निगमीकरण के पुरोधा यहां आने के पहले सोच लें कि ये महारैली तो झांकी है अगर यहां एमआरएस आ जाएगा तो उनका इसे चार गुना भीड़ के साथ पुरजोर विरोध होगा। कर्मचारियों के महिलाओ ने कहा कि हमलोग एमआरएस को एमसीएफ में गेट पे हि अपने घरेलू औजारों के साथ ऐसा विरोध करेंगे कि एमआरएस यहां से वापस जाने पर मजबूर होंगा Iऔर महिलाओं ने कहा एमआरएस अगर यहाँ आ गए तो ऐसा विरोध करेंगे कि अगली बार वो यहां आने को सो बार सोचेगा।

अनुज मौर्य

Previous articleबड़े भाई ने छोटे भाई को इस कदर पीटा की छोटा भाई सीधे पहुँचा जिला अस्पताल, कारण है ये
Next articleपिकअप की टक्कर से बालिका की हुई मृत्यु