लालगंज (रायबरेली)। भाजपा के कद्दावर नेता एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का निरीक्षण कर प्रगति जांची। एमएलसी ने रेल प्रशासन से युवाओं के हित में काम करने को कहा। इंस्पेक्शन कार में बैठकर एमएलसी दिनेश सिंह ने पूरे कारखाने का सघन निरीक्षण किया। अरेडिका महाप्रबधंक राजेश अग्रवाल ने कार को खुद ड्राइव किया। एमएलसी ने अरेडिका द्वारा संचालित स्पोर्टस गतिविधियों में नौजवानों का हित सुरक्षित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संचालन में नौजवानों के लिये स्टेडियम खोला जाय। उनकी इस सलाह पर जीएम ने इसके लिये रेलवे तथा खेल मंत्रालय के स्तर पर आवश्यक फैसला लिये जाने की जरूरत पर एमएलसी से सहयोग मांगा। श्री सिंह ने निर्मित कोच का बारीकी से निरीक्षण किया। कोच में अपर सीट तक जाने के लिये लगाई जानी वाली फुट स्टेयर को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये। जिस पर महाप्रबधंक ने उन्हें आश्वस्त किया कि अब से डिब्बों में नया और सुविधा जनक फुट स्टेयर लगाया जायेगा। भाजपा नेता ने स्पोर्टस विंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आधुनिक रेल डिब्बा प्रशासन के सभी बडे अधिकारी मौजूद रहे।