एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा ग्यारह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की हुई शुरुआत

19

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के मऊगर्वी गांव स्थित हनुमानगढ़ी मैदान पर एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा ग्यारह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की शुरुआत की गई। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। मैच शुभारंभ होने से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीयगान गीत भी गाया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक आवश्यक अंग है जिसे स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेलना बहुत जरूरी,जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत महत्त्व पूर्ण है।उद्घाटन मैच ठाकुरपुर बनाम बेड़सरी की टीम के बीच खेला जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुरपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 132 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेड़सरी की टीम मात्र 60 रनों पर सिमट गई।जिस कारण ठाकुरपुर की टीम ने 72 रनों की शानदार जीत दर्ज की वही ठाकुर टीम के तरफ से 36 रन एवं चार विकेट लेने वाले अभिषेक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर राज कुमार सिंह उर्फ मोंगा,जनमेजय सिंह,हीरा सिंह,रणविजय सिंह,भोलू सिंह, सोनू शुक्ला,अनुराग सिंह,योगेश मिश्रा,शिवम पांडे,शुभम अवस्थी उर्फ अंकुर भैया,शुभम सिंह उर्फ बादल,अभय सिंह,आशीष सिंह,के साथ साथ क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सतीश सिंह उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleचोरों ने दो घरो में ताबड़तोड़ चोरी कर लाखो का सामान व नगदी पार किया पार
Next articleएसबीआई ने ग्राहक गोष्ठी का किया आयोजन