एल ई डी वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किये गये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन को देखा गया

63

प्रतापगढ़। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन तथा 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लोकार्पण/शिलान्यास के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से जनपद के विकास खण्ड सदर परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, खण्ड विकास अधिकारी सदर सहित बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा देखा गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा पूर्व में भी कोरोना की लड़ाई में जनपद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिये निगरानी समितियों में पुनः सक्रिय भागीदारी करते हुये आशा के साथ मिलकर सर्वे करें जिसमें कोरोना के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करें तथा कोरोना टीका से छूटे हुये प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही साथ कोरोना के नये वेरियंट के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleमुख्यमंत्री द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के खाते में भेजी गयी 1000 रूपये की धनराशि
Next article“दुकानदार हो जाए सावधान” जिले में घूम रहे वेल्डर कटर चोर