महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पुरासी गांव में 20 फरवरी को उचित दर दुकान की चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोष व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को तहसील पहुंचे दर्जनों महिलाओं व पुरूषों ने जमकर नारेबाजी करते हुए गलत चयन का आरोप लगाया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने कोटे के चयन को दोबारा कराये जाने की मांग की है।
आरोप है कि पुरासी ग्राम सभा की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के लिए कोटेदार का चयन 20 फरवरी को सक्षम अधिकारियों द्वारा खुली बैठक में कराया गया जहां पर अधिकारियों द्वारा अनियमितता बरतते हुए वन्दना के पक्ष में खड़े बालिग मतदाताओं की गिनती न कर विपक्षी की ओर से नाबालिक मतदाताओं की भी गिनती कर उनकी संख्या को बढ़ा दिया गया। अधिकारियों की मिलीभगत के चलते वन्दना को 9 वोटो से हरा दिया गया। मामले में वन्दना ने उपजिलाधिकारी सबिता यादव को ज्ञापन देकर चयन प्रक्रिया दोबारा कराये जाने की मांग की है। मामले में एसडीएम सबिता यादव ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट