निर्माणाधीन पुल से सीमेन्ट चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा

31

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के बघई अहलवार के नइया नाला पर बन रहे पुल से 20 बोरी सीमेन्ट ठेकेदार के आदमी द्वारा बेचते जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया, घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस उन्हे पकड़ चौकी पर ले आयी। मामले को लेकर पुल के पास काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने मानकविहीन पुल निर्माण किए जाने का भी आरोप लगाया। मामले में चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी ने बताया कि ठेकेदार ने मजदूरों को मजदूरी नहीं दी थी इसलिए वह सीमेंट ले जा रहे थे मौके पहुंचकर ठेकेदार ने मजदूरी देकर सीमेंट अपने कब्जे में लें लिया, वहीं मामले में मौके पर पहुंचे सरकारी मेठ राम आसरे ने भी ठेकेदार द्वारा निर्माण में अनियमितता बरतने की बात कही है।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम को ज्ञापन दे दोबारा कोटे का चयन करने की हुई मांग
Next articleसेना के जवान के परिवार पर कई बार जानलेवा हमला पुलिस परिवार को सुरक्षा देने में नाकाम