फिल्मी अंदाज में हुई महिलाओं के साथ टप्पेबाजी

128

महिला से हुई टप्पेबाजी, कोतवाली में दी तहरीर

महाराजगंज कस्बे में दो टप्पेबाजो ने एक घरेलू महिला को चकमा देकर उसके सोने के दो मंगलसूत्र और दो सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए । जानकारी के मुताबिक थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी के गांव खेखरूआ की रहने वाली आरती सिंह पत्नी विजय सिंह अपने मायके से अपने ससुराल थाना डलमऊ के गांव बनपुरवा जाने के लिए टेंपो से महाराजगंज टेंपो स्टैंड पर उतरी । महिला क़े साथ परिवार का 7-8 साल का लड़का सत्यम भी था। महिला का कहना है टेंपो स्टैंड पर उतरते ही उसको दो युवक मिले जो अपने हाथों में दो बैग लिए थे महिला को एक बैग दिखाया जिसमें नोट भरे थे और जबकि दूसरे बैग में कागज भरे थे दोनों युवकों ने महिला से अनुरोध किया कि वह नोटों से भरा उसका बैग लेकर चौराहा पार करा दे क्योंकि यहां पुलिस चैकिंग करती है। चौराहे के बाद वह अपना नोटों से भरा बैग ले लेगा यह करते हुए चालाकी से बदमाशो ने नोट भरे बैग की जगह दूसरा बैग जिसमें कागज भरे थे महिला को थमा दिया। थोड़ी दूर चलने पर दोनों युवकों ने महिला को समझाया कि यहां कस्बे में चोरी छिनैती बहुत होती है तो वह अपने गहने उतार कर सुरछित कर ले और अपने पास से एक सफेद रुमाल देते हुए कहा सब जेवर उतारकर इसी में बांधकर इसी बैग में रख लो। महिला ने सोने के दोनों मंगलसूत्र और सोने की दोनों अंगूठियां उतारकर रुमाल में बांध लिया जैसे ही तिराहा पार करके एक होटल में यह कहते हुए कि चाय पानी कर लिया जाए और बैग अपने हाथ में लेते हुए एक दूसरा सफेद रुमाल जिसमें कोयले के टुकड़े बंंधे थे वह महिला को यह कहते हुए कि लो अपने जेवरात रख लो और दोनों उचक्के नौ दो ग्यारह हो गए। जब महिला ने रुमाल खोला तो देखा उसमें कोयले के टुकड़े हैं तब वह सन्न रह गई और उसने चिल्लाना शुरू किया । उसकी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गये। सूचना मिलते ही कोतवाली उप निरीक्षक विभाकर शुक्ला मौके पर पहुंच गए और महिला से पूछताछ की। उनका कहना है की तहरीर मिलते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा दोनों उच्चको की तलाश की जा रही है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब यहां मिली लावारिस बच्ची, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
Next articleजब स्कूली बच्चों ने अपने अध्यापिका के खिलाफ खोला मोर्चा, कारण है ये…