एसडीएम ने 65 बीघे तालाब को कब्जे से कराया मुक्त

527
Raebareli News: एसडीएम ने 65 बीघे तालाब को कब्जे से कराया मुक्त

महराजगंज (रायबरेली)। शासन की मंशानुसार ग्राम समाज की जमीन पर एंटी भूमाफिया द्वारा हो रहे अवैध कब्जे को हटवाने के लिए दिन-प्रतिदिन शासन स्तर से भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिसकी बानगी आज तहसील क्षेत्र के पाली गांव स्थित 65 बीघे सुरक्षित तालाब की जमीन को तेज तर्रार एसडीएम शालिनी प्रभाकर, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह व भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया, तथा 65 बीघे तालाब की जमीन ट्रैक्टर से जोतवा कर सुरक्षित की गई।

बताते चले कि उपजिलाअधिकारी शालिनी प्रभाकर द्वारा तहसील क्षेत्र के पाली गांव में स्थित तालाब की 65 बीघे सुरक्षित जमीन को जग्गू पुत्र सीताराम, रामसेवक पुत्र सुखई, रामदेव, मातादीन पुत्र किशन राम, लखन पुत्र केदार, रामकरण पुत्र सूरज, रामफेर पुत्र मातादीन, लालता पुत्र अहोरवा, रामेश्वर पुत्र अहोरवा दीन निवासी ग्राम पाली द्वारा किया गए कब्जे से मुक्त करवाया गया।  प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 65 बीघे तालाब को जोतवाकर समतल किया गया। क्षेत्र के भूमाफियाओं में ऐसी बड़ी कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हडक़ंप मच गया है। मामले में एसडीएम शालिनी प्रभाकर का कहना है कि  कई बार ग्रामीणों द्वारा 65 बीघे तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत मिली थी। उसी मामले को गंभीरता से लेते हुए 65 बीघे तालाब को कब्जा मुक्त कराया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा जल्द ही तालाब खोदवाकर मत्स्य पालन करवाया जाएगा।  इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र दुबे, एसआई सुर्खाब खान, छविनाथ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

Previous articleपूर्व प्रधान की मां का निधन
Next articleविधायक ने बांटे फ्री विद्युत कनेक्शन