एसडीएम व सलोन कोतवाल ने पटाखे बनाने वाले लाइसेंस धारकों के गोदाम, स्टॉक व लाइसेंस की जांच की

67

सलोन(रायबरेली)-एसडीएम व सलोन कोतवाल ने रविवार को पटाखे बनाने वाले लाइसेंस धारकों के गोदाम, स्टॉक व लाइसेंस की जांच की है। साथ ही पटाखे बनाने वाले उपकरणों को भी जांचा। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।एसडीएम आशीष सिंह व कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ कस्बे वा ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न विस्फोटक गोदामो का निरीक्षण किया। पटाखों की दुकानों की जांच के बाद अधिकारी पटाखा बनाने वाले लाइसेंस धारकों के गोदामो पर पहुंचे। एसडीएम ने पटाखे गोदामों को बारीकी से जांचा।

आग बुझाने में प्रयोग आने वाले उपकरणों को भी जांचा। एसडीएम की जांच से पटाखा बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।

सलोन एसडीएम ने बताया की रविवार की शाम माता मेढुली गेट पर शकीना बानो,मटका रोड स्थित एसजेएस स्कूल के पीछे असलम की गोदाम,उमरी निवासी मोशना बानो,कमालगंज निवासी मोहम्मद असलम वा बसनतगंज के मोहम्मद जुबैर अहमद की पटाका गोदाम की जांच की गई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleइमाम हुसैन की याद में अक़ीदत के साथ निकला चेहुल्लम का जुलूस
Next articleमहावीर यादव की पुण्यतिथि पर 61 महिलाओं को अदिति सिंह ने किया गया सम्मामनित