ऐहार से उमरामऊ जाने वाली बदहाल सड़क पर ईट रोडा डालकर गढ्ढों को भराया

32

राहगीरों को हिचकोलों से मिली राहत-राजेश फौजी

लालगंज,रायबरेली-ऐहार से उमरामऊ जाने वाली सड़क काफी समय से बदहाल पडी हुई बारिश के समय सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे और कीचड़ भरा हुआ है।लालगंज मंडी और रेलकोच फैक्ट्री जाने वाले राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऐहार राजेश फौजी ने शनिवार को बदहाल पड़ी सड़क पर रोड़ा पत्थर डलवाकर राहगीरों को चलने हेतु मरम्मत का कार्य कराया ऐहार गांव के डफाली मोहल्ला के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे और कीचड़ से सडक़ भरी हुई जिसको लेकर पास के रहने वाले लोगों को बहुत दिक्कत हो रही थी। जिसकी शिकायत राजेश फौजी से मोहल्ले वालों ने किया बताया कि इसी रास्ते से ताजिया निकलेगी सडक़ मे भरा कीचड़ ऐहार से भीरा गोविंदपुर को जोडने वाली सडक़ मरम्मत के अभाव में खो गई है।सडक की जगह पर बडे-बडे खतरनाक गड्ढे हैं, जिसमें हिचकोले खाकर सफर हो रहा राजेश फौजी मामले को संज्ञान लेते हुए शनिवार को रोडा डलवाकर मरम्मत कार्य कराया सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों को हिचकोले लेने से राहत मिली इस संदर्भ में स्थानीय गांवों के निवासी दहाड़ा,सलीम,जुबेर,राजू,शब्बीर,मैनुद्दीन,नफीस आलम, साकिर पुत्तन,शहाबुद्दीन,मोहम्मद,वारिस,नफीस,अनंतु गुप्ता अमित गुप्ता आदि ने बताया उक्त समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी से की गई जिसकों लेकर समस्या का समाधान किया।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleआराजीलाईन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में आई तेजी,
Next articleनशे की हालत में इलाज करना सीएचसी चिकित्सक को पड़ गया भारी