ऐ मेरे प्यारे वतन, है तुझे शत-शत नमन

256

मोहनलालगंज (रायबरेली)। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत देश का राष्ट्रीय पर्व 70 वा गणतंत्रता दिवस जहां एक तरफ पूरा देश तिरंगे से सराबोर था। चारों तरफ वंदे मातरम, जय हिंद और राष्ट्रीय गीतों की गूंज सुनाई दे रही थी। क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छोटे-छोटे नौनिहाल स्कूली बच्चे देश भक्ति गीत गाकर देश पर मर मिटने वाले वीर सपूतों को याद कर रहे थे। इस दिन राष्ट्रपति को 21 तोपों के साथ सलामी दी जाती है और इसी दिन हमारे भारत देश में कानून का राज्य कायम हुआ था। इस गणतंत्रता दिवस के सुनहरे अवसर पर नगराम क्षेत्र के स्कूलों में देश भक्ति गीतों के साथ नुक्कड़ नाटक कव्वाली व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये जिसमें नबीनगर भट्ठा चौराहा सीएमपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धमाल मचा दिया। “मेरा रंग दे बसंती चोला”, “ऐ मेरे प्यारे वतन, है तुझे शत-शत नमन” जैसे देश भक्ति गीत गाकर छोटे-छोटे नौनिहालों बच्चों ने धमाल मचा दिया। सीएमपी पब्लिक स्कूल बच्चों ने एक से एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को हर्षित कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 5 की छात्राएं मोनी और छाया ने “मैं हूं तेरे नाम की राधा” गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। आदित्य बने कृष्णा और राधा बनी माही ने “मुरली बजेगी कन्हैया, तो राधा नाचेगी जरूर” गाने पर डांस करके दर्शकों का मन मोह लिया। अध्यापक अनुज कुमार कवि ने हिंद का फौजी और कुमार विश्वास की मुक्तक को सुना कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक मनोज नागराज ने बच्चों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीएमपी पब्लिक स्कूल के अध्यापक प्रधानाचार्य अंकुर, आलोक, अनुज, लवकेश, यासमीन, महिमा, सुषमा, नैंसी, प्रज्ञा, रागिनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उधर नगराम क्षेत्र के युवाओं ने मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा जयप्रकाश वर्मा, अनु वर्मा, भानु शुक्ला के नेतृत्व में निकाली गई

रिपोर्ट : प्रमोद राही

Previous articleऊँचाहार क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Next articleडलमऊ में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस