बारावफात और अयोध्या मामले को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

78

परशदेपुर (रायबरेली)। परशदेपुर चौकी परिसर में रविवार को डीह थानाप्रभारी के अध्यक्ष्ता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें डीह एसओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले बारावफात के त्योहार को सब लोग मिलजुल कर मनाए।इसके अलावा अगले कुछ दिनों में ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय आने वाला है।निर्णय जो भी हो सभी लोग उसको सौहार्द पूर्वक स्वीकार करें । शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।आगे उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह नज़र रखी जा रही है इसलिए फेसबुक ,व्हाट्सएप पर भी कोई ऐसी चीज़ें न पोस्ट करी जाय जिससे किसी की भावनाएं आहत हो।एसओ ने चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह से कहा कि परशदेपुर चौकी क्षेत्र का एक वालेंटयर ग्रुप बना लें जिसमे वर्तमान और पूर्व चेयरमैन, सभासद, प्रधान,शिक्षक,आदि को उस ग्रुप में जोड़ कर सूचनाओं का आदान प्रदान करे जिससे पुलिस और पब्लिक की दूरी कम हो।चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कहा कि अराजक तत्वो पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी और कोई भी अराजकता फैलाता मिल जायेगा तो कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। इस मौके पर पूर्व छतोह ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह,सभासद शम्सी रिज़वी, हसन ग़ुलाम,आशू जायसवाल,श्री राम अजय कौशल,गणेश यादव,मोहम्मद इस्लाम,बबलू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleकहीं समस्या हो तो तत्काल पुलिस को दे सूचना- आर पी साही
Next articleखेत मे लगे ट्यूबवेल से तार काट ले गए चोर