कहीं समस्या हो तो तत्काल पुलिस को दे सूचना- आर पी साही

62

डलमऊ (रायबरेली)। रविवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी आरपी साही की अध्यक्षता में व कोतवाली प्रभारी श्रीराम की देखरेख में आगामी त्यौहार को देखते हुये पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्षेत्र अधिकारी आरपी साही ने कहा कि अगर व्यापारी अधिक पैसे का लेन देन करने के लिए बैंक जाते हैं और उन्हें आशंका है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दें जिस पर हम उस व्यापारी की मदद कर सके वही यह भी व्यापारियों से कहां की हर व्यापारी अपनी सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा ले, जिससे होने वाले अपराध रुक सकेंगे। कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने कहा कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने वाला है उच्चतम न्यायालय के आदेश का हम सभी लोग पालन करें एक दूसरे पर लोग टांड ना करें सभी लोग मिलजुल कर रहे। बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने बृजेश दत्त गौड़ ने कहा की डलमऊ नगरी में सभी लोग भाई चारे के साथ रहते हैं। यहां लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं। बैठक के दौरान पार्किंग स्थल नाव नाविकों व अन्य मुद्दों पर बेहतरीन तरीके से चर्चा की गई। इस मौके पर चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, राजेंद्र वैश्य, दिव्यानंद महाराज ,दीपू पंडा, पुकुन पंडा,आनंद परोपकार,परवेज खान ,मोहम्मद अयाज ,अंशु तिवारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले सभी तैयारियां पूरी हों-ए डी एम
Next articleबारावफात और अयोध्या मामले को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक