और जब इस अधिकारी के विदाई समारोह में जनता व कर्मचारियों की आंख हो गई नम

65

सलोन रायबरेली-सलोन तहसील क्षेत्र में कुशल नेतृत्व करने वाले निवर्तमान उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह को क्षेत्रीय जनता और कर्मचारियों ने नम आंखों से विदाई दी।वही विदाई समारोह कार्यक्रम में नवागन्तुक एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण किया।विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी को अभय दाता(हनुमान जी)की पेंटिग देेेकर सम्मानित किया गया।31 जुलाई 2018 को सलोन तहसील का कार्यभार ग्रहण करने वाले निवर्तमान उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने सलोन क्षेत्र में कई बड़े और ऐतिहासिक कार्यो को अंजाम देने वाले पहले पीसीएस अधिकारी है।तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने समारोह के दौरान बताया कि एसडीएम सर द्वारा ढाई वर्षो के कार्यकाल में सलोन के विकास को लेकर पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता होती थी।फिर उस कार्य को अंजाम तक पहुँचाया जाता था।उन्होंने एसडीएम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया।कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में पिछले करीब ढाई वर्षों में सलोन तहसील क्षेत्र में विकास के कई नए आयाम जुड़े है।वर्ष 2018 में छोटे और बड़े व्यवसाइयों द्वारा कस्बे की सड़को पर अवैध कब्जा कर रखा गया था।अवैध कब्जेदारी को हटाने के दौरान व्यापारियों में उतपन्न तनाव को बड़े ही सरलता के साथ उपजिलाधिकारी ने निपटाया है।अपने कार्यकाल के दौरान उपजिलाधिकारी ने कुशल प्रशासक की भूमिका में समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखा।सलोन के विकास में कोतवाली के लिए जमीन तलाशने से लेकर, तहसील परिसर का निर्माण मील का पत्थर साबित हुआ।इस दौरान कर्मचारियों के अपने प्रति प्यार को देखकर एसडीएम आशीष सिंह काफी भावुक हो उठे। एसडीएम ने अपने कार्यकाल को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि वे हरदोई से आए एक प्रशासन के रुप में, लेकिन सलोन से एक परिवार के सदस्य के रुप में वे विदा हो रहे है।उन्होंने सलोन प्रेस क्लब अध्यक्ष और उनकी उत्कृष्ठ टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी पत्रकारो की टीम उन्होंने कही नही देखी।जहाँ अधिकारी और मीडिया कर्मियों ने मिलकर कोरोना की जंग एक साथ लड़ी हो।इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन सब रजिस्टर रामलखन सिंह ने किया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेद, बीडीओ ऋचा सिंह, थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय, पंकज त्रिपाठी, श्रीराम पांडे, जेपी यादव, पूर्व प्रमुख राम सजीवन यादव, सुरेश कुमार सिंह के अलावा पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleविद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
Next articleएसडीएम के आदेश पर भी घायल गाय के लिए नही जागी नगर पंचायत सलोन के कर्मचारियों में इंसानियत