और जब एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

12

रायबरेली-अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । जिससे वह धू धूकर जलने लगी । सबसे खास बात कि अस्पताल में रहने वाले लोग आग बुझाने की बजाय खड़े होकर तमाशा देखते रहे और सूचना देना भी किसी को मुनासिब नही समझा। हालांकि धू-धू कर पूरी एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर ली। तब वहां रहने वाले लोग घरों से बाहर निकले और जलते हुए तमाशा देखते रहे। घंटो तक इस तरह धू-धू कर एंबुलेंस जलती रही और वहां के लोग तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे। सबसे खास बात कि वहां के कर्मचारी व रहने वाले लोगों में इतनी भी समझ नहीं थी कि वह पुलिस व दमकल विभाग को सूचना देते। जहां एम्बुलेंस खड़ी थी वहां झाड़ झंखाड़ के साथ लकड़ियां भी रखी थी । अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी खुराफाती ने उसी झाड़ झंखाड़ में आग लगा दी होगी। जिसकी वजह से आग एम्बुलेंस तक पहुंच गई और वह धू धू कर जल उठी।

अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।सूचना पर आला अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज बना गरीबों की लूट घसोट का अड्डा
Next articleआखिर इस वृद्ध महिला ने क्यो कहा ….साहब अभी मैं जिंदा हूँ