और जब घायल बेजुबान के लिए मसीहा बन गई ये टीम

222

रायबरेली

ये उन तमाम लोगो पर एक तमाचा है जो बेजुबानों की सेवा की आड़ मैं कुछ नही करते,मौके पर जाकर फ़ोटो सेशन कर चलते बने ऐसा ही एक वाकया का सामना हुआ,जो असहनीय दर्द से परेशान रहा।जिसकी परेशानी को कोई समझ नही।इसके लिए आगे एक संस्था आयी जो जिले मे गम्भीर एक्सीडेंटल जीवो के लिये काम कर रही नाम है चेरी एनिमल वेलफेयर जो रायबरेली में घायल जानवरों का निशुल्क इलाज करती हैं वेलफेयर टीम व किरन सिंह स्मृति गौशाला के सयुंक्त प्रयास से रायबरेली जिले का पहला अति गम्भीर रूप से घायल स्ट्रीट डॉग केस जिसमे डॉग को सर्जरी की जरूरत थी जिसके बाद टीम ने समय न गवाते हुए तुरन्त डॉग की सर्जरी के लिए लखनऊ के अनुभवी डॉक्टर् के पास ले गए जहाँ डॉक्टरों द्वारा डॉग की सर्जरी करवाई जा रही है-

ऐसे घायल हुआ था श्वान

पिछले तीन दिन पहले कानपुर रोड पर तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आकर डॉग गम्भीर रूप से घायल हो गया था डॉग की एक आंख व जबड़ा पूरी खराब हो गया था ।जिसका इलाज रायबरेली वेटनरी हॉस्पिटल में चल रहा था ।मगर कुछ संसाधनों के न होने की वजह से और डॉग की स्थिति नाज़ुक होने के कारण,चेरी ऐनिमल वेलफेयर की टीम के द्वारा की जा रही कोशिशो से लखनऊ में जीव आश्रय पर caw टीम के साथ ले गयी,जहाँ उसका अनुभवी डाक्टर्स द्वारा बेहतर इलाज व सर्जरी का कार्य शुरू किया गया। टीम का संचालन कर रहे विनय सेंगर व टीम के सदस्य राहुल तिवारी, डॉली, युग प्रताप सोमवंशी व शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि,वो अपनी गाड़ी की रफ्तार थोड़ा धीरे करके चलाये ताकि किसी बेजुबान की जान उनके पहिये के नीचे आकर न जा सके।टीम द्वारा किये जा रहे ऐसे नेक कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब साइकिल रैली का सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
Next articleगई थी चोट का इलाज कराने ,जांच में रिपोर्ट निकली पोजिटिव