गई थी चोट का इलाज कराने ,जांच में रिपोर्ट निकली पोजिटिव

524

सलोन रायबरेली।सलोन नगर पंचायत के मिलकियाना पश्चिमी मोहल्ले में किराना व्यवसाई की (70) वर्षीय पत्नी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कम्प मच गया।कूल्हे की चोट के इलाज के लखनऊ के लिये एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला की कोविड जांच कराई गई थी।जानकारी में मुताबिक नगर के किराना व्यवसाई की पत्नी की चार दिन पूर्व बाथरूम में गिरने से कूल्हे में चोट लग गई थी।आनन फानन इलाज के लिये परिजन रायबरेली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए।लेकिन डाक्टरो ने उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया।3 जुलाई को परिजनो ने घायल महिला का आरएमएल पैथालॉजी लखनऊ में कोविड 19 की जांच कराई गयी।5 जुलाई को देर शाम आई रिपोर्ट में वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी।जिसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0 के0 बैसवार ने बताया कि मिलकियाना पश्चमी मोहल्ले की वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी।जिसके बाद महिला से जुड़े व्यक्तियों को कोरोंटाइन व जांच के लिये भेजा जा रहा है।जब कि उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि सलोन कस्बे में व्रद्ध संक्रमित महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मोहल्ले के आस पास के इलाके को सील किया जायेगा।जब कि कस्बे के अधिकतर दुकानदारों की सेम्पलिंग जांच करायी जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleऔर जब घायल बेजुबान के लिए मसीहा बन गई ये टीम
Next articleजल्द आना शुरू होंगी प्रधानमंत्री आवास की किस्ते – बृजेश दत्त गौड़