महाराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज तहसील में जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 शिकायतें आई जिनमें से मात्र तीन का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी के तेवर सख्त दिखे। शिकायत आने पर महाराज इन तहसील के बन्नावा गांव में तैनात रहे तत्कालीन हल्का लेखपाल अमर बहादुर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए तो वही तालाब की भूमि पर खड़े पेड़ों को कटवाए जाने के मामले में वीडियो महाराजगंज को पेड़ कटवाने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। तहसील दिवस में आई प्रमुख शिकायतों में बनावा निवासी सियापति पत्नी रतीपाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उसके जीवित रहते ही हल्का लेखपाल ने उसे मृत घोषित कर जालसाजी से उसके सौतन के बेटों के नाम वरासत दर्ज कर दी सिया वती का आरोप है कि उसके पति रतीपाल ने उसके जीते जी अपनी दूसरी शादी सुंदरा से कर ली। और उसके जीवित रहते हैं उसे मृत घोषित करा कर हल्का लेखपाल द्वारा उसके सौतन के पुत्र शिवम सचिन व अनुज के नाम उसकी जमीन की वरासत दर्ज करा दी डीएम ने मामले को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को तत्कालीन लेखपाल अमर बहादुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। पुरासी गांव में बने आदर्श तालाब पर खड़े सफेदा के पेड़ों को कटवाने का आरोप गांव के ही चंद्रप्रकाश पर लगे इस प्रकरण को भी डीएम ने गंभीरता से लेते हुए वीडियो महाराजगंज को जांच कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कस्बे के केके जायसवाल ने जल निकासी हेतु नाली बनाए जाने व नाली की भूमि पर पड़ोस के ही शतरंज सिंह मौर्या पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है जिस पर डीएम ने नगर पंचायत महाराजगंज के अधिशासी अधिकारी को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं बछरावां के राजेंद्र ने कानूनगो द्वारा सीमांकन न किए जाने व सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप कानूनगो पर लगाया जिलाधिकारी ने मामले में तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए बरहुआ निवासी रानी मिश्रा ने समाधान दिवस में की गई शिकायत में डीएम के सामने रो पड़ी उसने अपने पति की शिकायत की वह अपने साथ उसे नहीं रहने देते मारते पीटते और प्रताड़ित करते हैं जिलाधिकारी ने महाराजगंज कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए क्षेत्र के कुसुड़ी सागरपुर गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को ही चकरोड पर मिट्टी का कार्य पूरा करा कर डीएम ने रिपोर्ट वीडियो महाराजगंज से तलब की है। इसके अलावा शिवगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तैनात एक दरोगा पर भी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने क्षेत्राधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए इसके अलावा राजस्व विभाग की कुल 35 विकास विभाग की 22 पुलिस विभाग की 19 और विद्युत विभाग की दो आपूर्ति की एक अन्य विभागों की 10 शिकायतें आई जिनमें से राजस्व विभाग की तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जा सका। मंगलवार को संपन्न हुआ तहसील दिवस पिछले कई तहसील दिवसों से अलग दिखा जिलाधिकारी की कार्यशैली से शिकायतकर्ता खुश नजर आए इसके अलावा दहशत गढ़ तहसील के कर्मचारी वह अधिकारी शिकायत कर्ताओं को गेट पर ही समझाते व समस्याओं की शिकायत न करने व निस्तारण का आश्वासन देते दिखे। जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बुधवार को ही सभी कोतवाली में 4:00 बजे पीस कमेटी की बैठक संपन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी करें इसके अलावा सख्त रुख अपनाएं डीएम ने विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की हिला हवाली हुई तो कार्यवाही तय है डीएम ने एसडीएम से तहसील दिवस में ना आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट भी बुधवार तक तलब की है पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित आई शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्ता परक करें यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कतई बख्शा नहीं जाएगा इस मौके पर सीडीओ एडीएम उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह तहसीलदार विनोद कुमार सिंह नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट