और जब जांच करने पहुँच गए कार्तिकेय सिंह, और फिर हुआ ये

33

रायबरेली- सोमवार को प्रशिक्षु एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने क्षेत्र के तीन परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । जहां विद्यालयों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए व स्वास्थ्य केंद्र पर औषधि भंडार में इसी अक्टूबर माह में एक्सपायर होने वाली दवाओं को अलग करने के कड़े निर्देश दिए आज दोपहर प्रशिक्षु एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने क्षेत्र के लालपुर जलालपुर रसेहता के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया । श्री सिंह के विद्यालय में पहुंचने पर शिक्षकों के होश उड़ गए । स्कूलों में साफ सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने शिक्षकों को सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए । इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे श्री सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली । औषधि भंडार का निरीक्षण करने के दौरान अक्टूबर 20 21 में एक्सपायर होने वाली दवाओं पर नजर पड़ते ही उन्होंने तत्काल सीएमओ से बात की । और एक्सपायर होने वाली दवाओं को अलग रखवाने के कड़े निर्देश दिए । इस दौरान एडीओ पंचायत महेंद्र शुक्ला सुरेश रावत कप्तान सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आनंद कुमार आदि मौजूद रहे ।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला का फंदे से लटकता मिला शव,परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
Next articleआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया