जिपं सदस्य के परिजनों पर कातिलाना हमला

117

महराजगंज (रायबरेली)। पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलीपुर मजरे जनई में आज एक बार फिर जमकर लाठियां और कुल्हाडि़ंया चली जिसके चलते जिला पंचायत के सदस्य के बूढे मां-बाप के अलावा बडे भाई, भाई की पत्नी व भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया है। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। ज्ञात हो गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार पासी की गांव में पुरानी रंजिश चल रही है। आज की घटना के बारे में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र के बड़े भाई बुधराम ने बताया वह लोग अभी रात लगभग आठ बजे अपने घर के बाहर बैठकर अलाव ताप रहे थे तभी उनके विरोधी राजाराम, हरिकरन, सुखलाल, बच्चूलाल, श्रवण आदि आये और गालियां देते हुए पूछा कि राजेंद्र कहां है उन लोगों के यह कहने पर कि वह घर पर मौजूद नहीं है। सभी ने लाठी व डंडो और कुल्हाडियों से उन पर हमला बोल दिया। जिससे बुधराम (40) के अलावा बुधराम की पत्नी जनकदुलारी (35), जिला पंचायत सदस्य के पिता राम सेवक (83), मां मातादेई (80) के अलावा बुधराम की पुत्री अर्चना (17) को गंभीर चोटें आई हैं। हमले से घबराए लोगों ने शोर मचाना मचाना शुरू किया तो गांव वाले दौड़े परिजनों ने घरों में घुसकर किसी तरह जान बचाई व सूचना डायल हंड्रेड को दिया। बुधराम का कहना है कि हमलावर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार पासी को मारने के लिए आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया और सूचना कोतवाल को दी। कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने तत्काल मौका मुआयना किया। पुलिस को मामले की तहरीर दे दी गई है। समाचार लिखने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी वहीं घायलों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। दोनों पक्षों के मध्य पुरानी रंजिश के चलते दो बार पहले भी 21.11. 2017 और 27 जून 2018 को जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी पर कातिलाना हमला हो चुका है। जिसका जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया था। दूसरे पक्ष के हरिकरन की ओर से भी 13.11.2018 को जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ घेराबंदी करके मारपीट करने कम करना भी जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया गया है। कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार दुबे का कहना है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनिर्माण कार्यों का सहगल ने किया निरीक्षण
Next articleहवन-पूजन से हुआ रायबरेली महोत्सव का आगाज