निर्माण कार्यों का सहगल ने किया निरीक्षण

67
Raebareli News: निर्माण कार्यों का सहगल ने किया निरीक्षण

रायबरेली। नोडल अधिकारी जनपद नवनीत सहगल ने ग्राम राही में बन रहे पेयजल योजना टंकी को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि समयानुसार अवश्य चालू करा दें। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को इस पेयजल की टंकी आदि के बारे में विस्तार से बताये कि इसका उपयोग क्या है? हडको, निर्माणाधीन सीएसआर सेन्टर का निरीक्षण के दौरान पता चला कि बजट न मिले के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहा है। जिसकी जानकारी पर डीएम संजय कुमार खत्री से बताया कि कई पत्र लिखे जा चुका हैं, लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। इसके लिए प्रमुख सचिव ने कहा कि इस सम्बन्ध में मैं स्वयं शासन से वार्ता करूंगा। प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय फैशन टेक्नालाजी संस्थान आईटीआई पहुंचकर वहां पर प्रोफेसर स्मृति यादव निदेशक भारत शाह से संस्थान के सम्बन्ध में जानकारी ली और संस्थान में मैकिंग लेब, क्लास रूम सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ राकेश कुमार, नगर मजिस्टे्रट जयचन्द, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleवित्तीय वर्ष से पहले पूरे करें विकास कार्य : सहगल
Next articleजिपं सदस्य के परिजनों पर कातिलाना हमला