और जब डॉक्टर ने छुट्टी के दिन खुद सँभाला मोर्चा

20

मान्धाता प्रतापगढ़-

जनता-जनार्दन को सुविधा मुहैया करना मेरी प्राथमिकता -डा सुरेश कुमार

मानधाता प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्टाफ की कमी पर डा सुरेश कुमार यादव ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी खुद उठाई। खुद बैठकर पर्ची काट कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।डा सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आज जन्माष्टमी पर छुट्टी होने के कारण कर्मचारी कम आये है। इसलिए वैक्सीन लगवाने आये लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए हमने खुद बैठकर एक एक लोगों को लगवाई वैक्सीन। आने वाले लोगों को नहीं होने दिया कोई दिक्कत
वही आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता की महिला स्टाफ अंजली कोरी ट्रेनिंग स्टाफ अखिलेश कुमार वार्ड बॉय के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम संपादित किया गया

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleजनसत्ता दल की जनसेवा संकल्प यात्रा आज से होगी शुरुआत
Next articleकण – कण मे व्याप्त हैं भगवान – प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह