और जब नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ा

342

रायबरेली

नकली दरोगा पुलिस की कहानी आपने बुजुर्गों द्वारा सुनी या शायद स्वयं भी गांवों, मेलो में होने वाली नौटंकियों में देखी जरूर होगी । पर आज जब
रायबरेली के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पारी कस्बे से फर्जी दरोगा बन कर अवैध वसूली करने वाला पकड़ा गया तब हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों के द्वारा उस पर शक होने पर उनके द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस 112 और स्थानीय थाने को सूचना दी गई।पुलिस द्वारा मौके से उसको धर लिया गया। चाल ढाल पहनावे से वह फोर्स का ही आदमी लग रहा था। इसी अपनी पर्सनालिटी का फायदा उठाकर वह रौब झाडता था। पर लोगों को डराने और धमकाने की शैली से लोगों को उस पर शक हुआ और सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर युवक को धर लिया गया वही अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया है कि संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यह एक पहला मामला नहीं है आए दिन बहुरूपिया रंग रूप बदल – बदल कर लोगों के साथ ठगी और लूट करते हैं। यह बात अलग है कि पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद इस तरह के लोग पकड़ में आ रहे हैं और सोशल मीडिया में पुलिस का सकारात्मक चेहरा देखने को मिला और उनकी सराहना की जा रही है । वही कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी की भी कार्यशैली काबिले तारीफ है। क्योंकि श्री विद्यार्थी जिला पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में गुड वर्क की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleआखिर कौन करने जा रहा हैं जिले में 6 हत्या,ऑडियो हुआ वायरल
Next articleजेल से छूटकर आए दुष्कर्म के आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट