और जब पुलिस को मकान के अंदर करोड़ो की मिली ऐसी चीज की उड़ गए सभी के होश

390

रायबरेली- जिला प्रशासन व पुलिस को आज रात उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लग गई।जब मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे में रेलवे क्रासिंग के पास एक बंद पड़े मकान में छापा मारा तो उनके होश उड़ गए उनके सामने एक घर में पटाखों का पूरा का पूरा गोदाम था मौके से हजारों किलो बने हुए पटाखे बरामद हुए जिनकी कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है।मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।वही पटाखों का मालिक नासिर नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

अब तक आपने किसी दुकान में पटाखे बिकते हुए देखा होगा या किसी दुकानदार को गोदाम में पटाखे रखते देखा होगा लेकिन रायबरेली के भदोखर थाना के मुंशीगंज क्रॉसिंग के बगल इस घर को जरा गौर से देखिए इस घर को जिस तरफ से आपको लेंगे आपको बस एक ही नजर आएगी वह है पटाखों के गट्ठर और करीब हर गट्ठर में आपको हर तरीके के पटाखे मिल जाएंगे जब इन पटाखों को शहर कोतवाल ने एक एक कर देखा तो उनके पास करीब 325 गत्ते पटाखों से भरे हुए मिले जो एक दो कमरे में नहीं बल्कि मकान के हर हिस्से में रखे हुए थे जिसकी मार्केट की कीमत लगभग करोड़ रुपए है तो इन पटाखों का वजन 16 टन बताया जा रहा है अब ऐसे में इस बात का अंदाजा लगा पाना कितना मुश्किल है कि इतना इतने पटाखों का ट्रांसपोर्टेशन कैसे किया गया होगा । और इन पटाखों के व्यवसाई की हिम्मत को दाद देनी होगी जिसने अपने घर को पटाखों से सजा रखा था जबकि पटाखे जलाने वाले का पहला काम आग लगाने के बाद भागने का होता है ऐसे में कितना हिम्मत वाला रहा होगा यह व्यापारी लोग घर से जाते हैं लोग झालर से सजाते हैं रंगोलियों से सजाते हैं लेकिन इन जनाब ने तो अपना घर पूरा का पूरा पटाखे से सजा डाला । फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक के बाद पूरे का पूरा पुलिस महकमा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जिले के अग्निशमन अधिकारी भी इस घर के चारों ओर अपनी मजलिश लगाए बैठ गए हैं ।

दीपावली का त्योहार नजदीक देख अधिक मुनाफा कमाने के लालच में कुछ लोग अवैध तरीको से पटाखों की जमाखोरी कर रहे है।आज ऐसे ही एक मामले में मुखबिर की सूचना पर एडीएम व एएसपी ने अपने अधीनस्थों के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े मकान पर छापा मारा तो मकान में अवैध रूप से रखे गए हजारों किलो के बने हुए पटाखे बरामद हुए।जिनकी कीमत का अनुमान करोड़ो में लगाया जा रहा है।वही मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ में एक नासिर नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मकान में अवैध रूप से करोड़ो के हजारों किलो पटाखे रखे गए थे।जिन्हें बरामद कर लिया गया है वही एक युवक को भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ में नासिर नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी तलाश की जा रही है।अभी पटाखों की कीमत व मात्रा का आंकलन किया जा रहा है।

मुंशीगंज से किसी ने सूचना दी थी कि इस घर में अवैध पटाखों का जखीरा है इस सूचना पर हम और एडीएम साहब आए और जब हमने यहां पर तलाशी ली तो हजारों किलो पता के बरामद किए गए जो पूरी तरह से अवैध हैं यद्यपि एक आदमी भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ करने पर पता चला है कि वह वर्कर है मामले की शेष पूरी कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा की जाएगी पता चला है कि यह घर नसीर का है जो यही मुंशीगंज का रहने वाला है फिलहाल वह भाग गया है कीमत तो फिलहाल बता पाना मुश्किल है लेकिन जैसा आप सब ने देखा है कि इस यह करोड़ों का पटाखा है पूरे घर को इन्होंने पटाखों का गोदाम बना रखा है चार कमरे आगे हैं जो सत्य है पुरी और आगे दुकान है जिसे पूरा पटाखा है तो कह सकते हैं उन्हें पूरे घर को ही पटाखों का गोदाम बना रखा था यह कहना बिल्कुल सही होगा

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleफिल्मों की पटकथा लिखने वाले सरेनी क्षेत्र के दलीपुर निवासी दिलीप शुक्ल पत्रकारों से हुए रुबरु
Next article(साहित्यिक संस्था कविकुल ने मनाया कविवर मराल का जन्मदिन)