अयोध्या प्रकरण को लेकर प्रशासन ने मुस्लिम एवम हिंदू धर्म गुरुओं के साथ बैठक की

123

सलोन (रायबरेली)। अयोध्या प्रकरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर रविवार को उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने कोतवाली पुलिस के साथ मुस्लिम एवम हिंदू धर्म गुरुओं तथा प्रबुद्ध लोगों के साथ तहसील सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी।जिसमे अयोध्या सुनवाई पर आने वाले फैसले को लेकर लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की गयी।खास तौर से दोनों समुदाय के धर्मगुरुओ से कहा गया कि किसी भी तरह की मीटिंग मन्दिर या मस्जिद में नही होनी चाहिये।जिस पर दोनों समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने दोनों संप्रदाय के धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों को अवगत कराया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है।इसलिए जो भी निर्णय आएगा उसका सभी लोग सम्मान करें।तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने कहा की भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।कहीं भी तनाव की स्थिति पैदा न होने दें।फैसला आने के बाद किसी भी प्रकार का न तो जुलूस निकाला जाएगा और न ही पटाखे आदि का प्रयोग किया जायेगा।कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नही करेगा।तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की जाएगी। सभी लोग इसके बारे में अपने घरों के बच्चों एवं आस पास के लोगों को भी जानकारी दें दे।क्योंकि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तालमेल बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शांति व्यवस्था कायम रखने और गांव-गांव पीस कमेटियां गठित करने की बात कही है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleगहि गिरीस कुश कन्या पानी भवहि समरपी आनि भवानी -पंडित राम नयन मिश्र शास्त्री जी महाराज
Next articleतीस हजारी कोर्ट मामले में अधिवक्ता रायबरेली भी हुए लामबंद