और जब लेखपाल इन मांगों को लेकर हुए लामबंद, ये है इनकी मांगे

52
मोटरसाइकिल रैली निकालते लेखपाल संघ क़े पदाधिकारी ।

महराजगंज (रायबरेली)। लेखपालों की विभिन्न जायज मांगो पर समाधान ना होने से आक्रोशित लेखपाल संघ ने प्रदेश संगठन क़े आवाहन पर कार्य बहिष्कार कर विरोध स्वरूप मोटरसाइकिल रैली निकाली ।

बताते चले की विगत दिनो से अपनी मांगो क़े पूरा ना होने से आंदोलित लेखपाल संघ ने संवर्ग की जायज मांगो क़े समाधान ना होने क़े विरोध स्वरूप तहसील परिसर से हनुमान गढ़ी व शिवगढ़ मोड़ से होते हुए पूरे सुखई चौराहे तक मोटरसाइकिल रैली निकाली । इस दौरान लेखपाल संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया की मांगो पर सहमति होने क़े बाद भी शासन समय सीमा निकल जाने क़े बाद समाधान करने क़े बजाए शोषण करने पर उतारू है जिसके चलते संघ प्रदेश नेतृत्व क़े आवाहन पर आन्दोलन करने को विवश है वही हम लोगो की मांगो को अनसुना कर पूरे प्रदेश क़े लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा । जिससें उद्वेलित लेखपाल संघ विरोध स्वरूप मोटरसाइकिल रैली निकालने को बाध्य है जब तक मांगो को नही माना जाता लेखपाल संघ आन्दोलन रत रहेगा । इस दौरान रामानुज मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, अजय चौधरी , ओमप्रकाश सोनी, आद्या प्रसाद, शिवकंठ गुप्ता, ब्रजेश सिंह, राजीव मिश्रा, गंभीर सिंह, चंद्र शेखर, छब्बूराम सहित दर्जनो लेखपाल मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी के आदेशो का होने लगा पालन, तहसील प्रशासन आया हरकत में और कर डाला यहाँ इतने का जुर्माना
Next articleकूड़े के ढेर पर कस्बा इन्हौना, बजबजाती नालियाँ गंदगी का लगा अंबार