जिले में रातों रात कट गए 150 यूकेलिप्टस के पेड़ विभगीय कर्मचारी गाते रहे मल्हार ,एसडीएम सलोन ने दिए मामले में जांच के आदेश

179

नसीराबाद रायबरेली
चोरी से कटे यूकेलिप्टस के 150 पेड़ पर बिभाग नहीं करवा रहा है एफ आइ आर विकास खंड छतोह क्षेत्र के पूरे मदारी मजरे कांटा में चोरी से काटे गये यूकेलिप्टस के पेड़ पर गांव के ग्रामीणों द्वारा लेखपाल से लेकर सलोन एसडीएम तक शिकायत की पर ग्रामीणों की शिकायत अनदेखी करते हुए कान बंद कर सुनता रहा बिभाग मामला मीडिया में आने पर सलोन एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने आनन-फानन में क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच करके रिपोर्ट देने का तत्काल आदेश दिया।

आपको बता दें कि पिछले बीते दिन पूरे मदारी मजरे कांटा में सरकारी तालाब पर उगे दर्जनों की संख्या में यूकेलिप्टस के पेड़ को गांव के ग्रामीण राजाराम ने अमेठी जनपद पासवान नाम के एक ठेकेदार के हाथों द्वारा पेड़ को बेच डाला ठेकेदार द्वारा रातों-रात तालाब पर लगे पेड़ों पर आरा चलवा कर दर्जनों की संख्या में पेड़ो को काट कर जमीन पर गिरवा दिया सुबह होते ही गांव के ग्रामीणों ने देखा कि सरकारी तालाब पर लगे काफी पेड काट कर गिरा दिए गए है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर सलोन एसडीएम तक फोन पर की गई थी जिसपर एसडीएम ने मामले के जाँच के आदेश दिए थे लेकिन कर्मचारियों ने उसे हल्के में लिया, जिसके बाद मामला मीडिया में आया और वर्तमान प्रधान आलम नेवाज के द्वारा लिखित तहरीर सलोन एसडीएम को दी गई जिसके बाद सलोन एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल करवाई तो मामला सही पाया गया मामला सही पाए जाने पर भी एफ आई आर दर्ज न करवा कर केवल नीलामी करवाने के इरादे में है

विभगीय नियम क्या कहता है

सरकारी तालाब पट्टा केवल मछली पालन के लिए किया जाता है और पटा धारी मछलियों के साथ-साथ तालाब पर उगे या लगाए गए पेड़ों की भी देखरेख करता है और नीलामी के बाद ही पेड़ों की कटाई की कार्रवाई भी जाती है अगर नीलाम है और पटा धारी मछलियों के साथ-साथ तालाब पर उगे या लगाए गए पेड़ों की भी देखरेख करता है और नीलामी के बाद ही पेड़ों की कटाई की कार्रवाई भी जाती है अगर नीलामी के पहले सरकारी तालाबों पर उगे पेड़ों को कोई भी बेचता व काटता है तो वह चोरी मानी जाती है और सबसे पहले थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जाती है पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पूरा मामला रफा-दफा कर केवल नीलामी की कार्रवाई करवाने के इरादे में है ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी तालाब के बंदे पर मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत द्वारा 10 वर्ष पहले यूकेलिप्टस समेत कई तरह के पौधे रोपित किए गए थे पिछले दिनों तालाब के बंदे से यूकेलिप्टस के पेड़ लगभग 150 पेड़ काट डाले जो पेड़ बचे थे उन्हें भी रविवार को काट डाला गया ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर सलोन एसडीएम तक की गई परंतु किसी ने शिकायत पर गौर नहीं किया ग्राम प्रधान आलम नेवाज ने बताया कि जिस तालाब पर लगे पेड़ काटने का मामला चल रहा है यह तालाब किसी के नाम पट्टा नहीं है और यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटा गया तो मुझे मालूम भी नहीं था और ना ही किसी ने मुझे बताया मेरे द्वारा सलोन एसडीएम को लिखित शिकायत दे दी गई है इस संबंध में सलोन एसडीएम आशीष कुमार सिंह का कहना है की ग्राम प्रधान की तरफ से लिखित शिकायत मिली है जांच पड़ताल करने पर मामला सही पाया गया जिस पर नीलामी की कार्रवाई गई, हैं ।

अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleहाई कोर्ट के आदेश के बाद भी बिक रहा है “जिले में मौत का मांझा” जिला प्रशासन सो रहा कुम्भकरणी नींद
Next articleऔर  जब ई ओ हुये सख्त, कई किलो पालीथीन जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी