और जब वेस्पा फैक्टरी में चोरी करते रँगे हाथ पकड़ गए आधा दर्जन चोर

80

सलोन रायबरेली-वर्षो से बंद पड़ी वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री में चोरी करने वाले लगभग आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने अस्सी कुंतल लोहा और एक लोडर के साथ रँगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।पुलिस की माने तो जांच के बाद इस गोरखधंधे में नामी गिरामी लोगो के नाम उजागर हो सकते है।फिलहाल एसपी के आदेश पर पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।वही पुलिस की कार्यवाही से वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में हड़कम्प मचा हुआ है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन रायबरेली मार्ग पर बगहा गांव स्थित वर्षो से बंद पड़ी वेस्पा की स्कूटर फैक्ट्री है।शुक्रवार की रात किसी मनीष नामक युवक ने डायल 112 और चौकी प्रभारी सूची को सूचना दी, कि फैक्ट्री के अंदर एक लोडर पर भारी मात्रा में फैक्ट्री का लोहा चोरी कर लोड किया जा रहा है।इसके बाद रात्रि करीब डेढ़ बजे डायल 112 व आधे घण्टे बाद चौकी प्रभारी सूची मृत्युंजय बहादुर व हल्का सिपाही दीपक यादव के साथ फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए।पुलिस ने बड़ी छापेमारी करते हुए राजेन्द्र पुत्र राम गोपाल निवासी जहानपुर पपनहा, राजेश कुमार पुत्र रामाशय मौर्य, बसन्त यादव पुत्र रामनरेश निवासी गण सेंधियापुर, दीपक यादव पुत्र शिवकुमार यादव मोअज्जम खा का पुरवा व रवि निवासी बगहा को रंगे हाथों दबोच लिया।पुलिस को मौके से लोडर गाड़ी संख्या यूपी 33 बीटी 2666 और बीस पीस लोहा लगभग अस्सी कुंतल बरामद हुआ है।चौकी
प्रभारी मृतुन्जय बहादुर ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 की दो गाड़ियों के साथ पुलिस ने मिलकर छापेमारी की है।सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सूची चौकी प्रभारी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleहरे पेड़ो की कटान पर एसडीएम का एक्शन लाखो की प्रतिबन्धित लकड़ी पकड़ी,आरा मशीन सीज करने का दिया आदेश
Next articleसदर विधायक की दरियादिली आयी सामने, 98 वर्षीय जरूरतमंद बुजुर्ग को दी सहायता राशि