और जब शादी समारोह के शुभ अवसर पर चलने लगे घराती और बारातियों में लात घूसे

183

सलोन (रायबरेली)। द्वारपूजा के दौरान घराती और बारातियों में मामूली कहासुनी हो गई।जिसके बाद घरातियों-बारातियों में जमकर लात-घूंसे चले।घटना के बाद गांव में तनाव हो गया।शादी जैसे पवित्र समारोह में एक दूसरे को देख लेने की धमकी देनी शुरू हो गई।इससे वहां अफरातफरी मच गई।सूचना पर पहुँची पुलिस को देखते ही अधिकांश लोग रात में ही भाग निकले।जिसके बाद पुलिस के साये में वर ने वधू की मांग में सिंदूर भरकर सात फेरे लिए।घटना में छः लोग घायल हुए है।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के वीरभानपुर गांव का है।जानकारी के मुताबिक करहिया चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा वीरभानपुर निवासी श्रीपाल पासी पुत्र राम अवतार ने अपनी पुत्री अन्नू की शादी ग्राम सभा कोडरी मजरे धरई निवासी गुल्ले के पुत्र बसन्त लाल के साथ शादी तय की थी।गुरुवार को शुभ मुहूर्त में बारात श्रीपाल के दरवाजे पहुँची।स्वागत सत्कार के दौरान नास्ता पानी करवाया गया।इसी दौरान वर पक्ष की तरफ से वधू पक्ष के कुछ युवको में विवाद शुरू हो गया।लेकिन बड़े बुजुर्गों ने दोनों तरफ के युवकों को समझा बुझाकर मौके से हटा दिया।जिसके बाद दूल्हे राजा घोड़ी पर बैठकर ढोल नगाड़े के साथ अपनी दुल्हनिया के दरवाजे पहुँचे।वधू के भाई ने दूल्हे को घोड़ी से द्वारपूजा रस्म स्थल तक लेकर गया।सब कुछ विधि विधान पूर्वक चल रहा था।तभी किसी बात को लेकर फिर घराती और बाराती आमने सामने हो गये।और जमकर लात घूंसे चले।यहां तक कि एक दूसरे पर कुर्सिया तक फेंकी गई।वही लोगो ने विवाद खत्म करने से ज्यादा उसे तूल देना उचित समझा।इससे वहां भगदड़ मच गई।इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।पुलिस के आने की भनक लगते ही बारात में आए अधिकांश लोग रात में ही भाग निकले।जिसके बाद दोनों पक्षो को पुलिस ने समझाया बुझाया।और पुलिस की मौजूदगी में वर वधू ने सात फेरे लिए।सलोन कोतवाल रामआशीष उपाध्याय ने बताया की घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह, घनश्याम सिंह पुलिस बल के साथ गये थे।घटना में घराती पक्ष से प्रदीप, विक्रम, नितिन और बाराती पक्ष से दिनेश, तिररु, वीरेंद्र घायल हुए है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleबिजली लाइन की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलसा
Next articleआज है आखरी दिन, आज ही लगवा ले अपने चार पहिया में ये चीज वरना कल से देना पड़ सकता हैं दुगना शुल्क