सरेनी (रायबरेली)। सरेनी ब्लाक के गौतमन खेड़ा ग्राम सभा में उस समय हड़कम्प मच गया जब गाँव मे लगे समर्सिबल पंप जो की कई महीनों से बंद पड़ा था। संजय सिंह कल उसमें मोटर पंप डलवाने के लिए पाइप की नाप करवा रहे थे कि तभी काम कर रहे लोगों ने बताया कि इस पर डीजल की खुशबू आ रही है यह सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया।आप को बता दे रस्सी के सहारे जब बोतल में पानी निकलवाया गया तो उसमें आधा लिक्विड और आधा पानी था जिसे एक तसला में डाला गया तो लिक्विड जल गया और शेष पानी तस्ला में पड़ा रहा। जिसने सुना वो दौड़ पड़ा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है जब देखा तो उन्हें विस्वास नही हो रहा था अगर गाँव वालों की माने तो गाँवमे पानी की समस्या है जिसको लेकर पिछले 2 साल से बंद पड़े समरसेबल की बोर का वाटर लेबल नापने के लिए जब रस्सी डाली गई तो रस्सी में डिजेल की खुश्बू आ रही थी आग लगाने पे रस्सी जलने लगी वही जब इस विषय पे प्रधान से बात की गई तो प्रधान ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नही है क्यों कि हम लखनऊ में है। ग्रामीणों ने एसडीएम जीतलाल सैनी को जानकारी दी कहा जाचं टीम गांव भेजकर जानकारी ली जायेगी तभी सही तरीके से पता चलेगा।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट