कई वर्षों से फरार चल रहा रूपये 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

36

रायबरेली। अभियुक्त ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में आरक्षी पद पर नियुक्त था।इनके द्वारा वर्ष 2013 में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए लगभग रूपये 70000 का अलग – अलग अस्पतालों का फर्जी बिल बनाकर प्रस्तुत किया गया था।इसके संबंध में जांच सेनानायक 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली द्वारा कराई गई थी।जांच में दोषी पाए जाने पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 17 / 2014 धारा – 419 , 420 , 467 , 468 , 471 आईपीसी वादी रामनरेश सैन्य सूबेदार सहायक 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली बनाम ईश्वर चंद्र श्रीवास्तब पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को मुकदमा लिखे जाने की जानकारी होने पर फरार हो गया और तब से फरार चल रहा था। लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रुपये 25000 का पुरस्कार भी घोषित था । आज दिन में प्रगति पुरम रायबरेली के पास से अभियुक्त ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव पुत्र स्व . विश्वनाथ हाल पता जानकीपुरम सहारा स्टेट 10 / 11 विहार, थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है।जिसकी सूचना परिजनों को देकर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति थाना मिलाएरिया रायबरेली,महिला उप – निरीक्षक श्रीमती उमा अग्रवाल, उप – निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी अनिल रावत व गौरव सिंह शामिल रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकेंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम
Next articleनाबालिग बालिका ( छात्रा ) से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार