रायबरेली। पूरे प्रदेश में नए यातायात नियम लागू होने से लोगों में जागरूकता बढ़ने लगी है।सड़को पर वाहनों की कमी होने लगी है,वहीं आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ भी जमा होने लगी है।किंतु पुलिस विभाग में सिपाही व होमगार्ड हेलमेट को लगाना उचित नही समझते है।क्योंकि उन्हें पता है कि चेकिंग करने वाला उनके विभाग का ही अधिकारी होगा।
लेकिन सरकार व यातायात विभाग द्वारा बनाये नियमों का पालन कराने वाले विभाग के कर्मचारी ही पालन नही करते है।कतिपय देखा गया है कि अधिकतर मोटरसाइकिलों में बीमा व प्रदूषण होता ही नही,हेलमेट तो छोड़िए।।
अब इन्हें कौन समझाए कि विभाग तो आपको छोड़ देगा,किन्तु सड़क पर चल रहे यमराज आपको नही छोड़ेंगे।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट