करंट में झुलसे सफाईकर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष को जड़ा थप्पड़

29

लालगंज,रायबरेली। नगर पंचायत गेट पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों के नेताओं से वार्ता के दौरान एक युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष की पिटाई कर दी।मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। शिकायती पत्र पर पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संविदा सफाई कर्मचारी शीतला प्रसाद निवासी सरेनी बीती 8 दिसंबर को बाबा का पुरवा मोहल्ला में निजी गेस्ट हाउस में सफाई के दौरान करंट से झुलस गया था। लखनऊ अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर बुधवार को सफाई कर्मचारी नगर पंचायत के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्त ने वार्ता करने के लिए कर्मचारी नेता मिश्रीलाल वाल्मीकि तथा राजेश गब्बर को बुलाया था। अचानक अरविंद नामक एक युवक ने अध्यक्ष श्रीगुप्त पर हमला करते हुए थप्पड़ रसीद कर दिया।अरविंद नगर पचांयत में तैनात सफाई कर्मचारी राजेंद्र का पुत्र है। हमलावर युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अध्यक्ष ने मृतक के एक परिजन को आउट सोर्सिंग के तहत नौकरी का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष पर हुए हमले के मामले में अधिशाषा अधिकारी अनुराग शुक्ल ने हमला करने वाले युवक अरविंद पुत्र राजेंद्र समेत धरने की अगुवाई करने वाले मिश्रीलाल, राजेश गब्बर, नीरज आदि अज्ञात लोगों के विरूद्ध शिकायती पत्र दिया है। कोतवाल अरूण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleप्रत्येक असहाय मरीज को रक्त प्रदान कराना ही रक्तदान संस्थान का संकल्प-निर्मल पाण्डेय
Next articleट्रैक्टर,बाइक में भीषण भिड़ंत बाइक सवार युवक की मौत