कस्बे में जल रहे अलाव की एसडीएम ने कराया सत्यापन

83

महाराजगंज (रायबरेली)। एसडीएम शालिनी प्रभाकर के निर्देश पर तहसील मुख्यालय पर आधा दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। जल रहे अलाव का सत्यापन एसडीएम ने नायब तहसीलदार आरके वर्मा को मौके पर भेजकर करवाया। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि शीत लहरी से बचाव के लिए तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तत्काल प्रभाव से अलाव जलाए जाएं और अलाव वास्तव में चल रहे हैं कि नहीं इसका सत्यापन वह अवश्य करें। तहसील मुख्यालय परिसर, पुलिस सहायता केन्द्र्र, चन्दापुर चौराहे, सुखई पुरवा चौराहे पर लेखपाल आद्या प्रसाद द्वारा अलाव जलवाये गए जिससे आम जनता विशेष रुप से राहगीरों को भारी राहत वहीं एसडीएम ने नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा को मौके पर भेजकर अलाव जलाने का सत्यापन कराया एसडीएम ने सभी लेखपालों व कानूनगो को कहा है कि सभी मुख्य बाजारों सहित प्रमुख आवागमन वाले मुख्य स्थानों चौराहो पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध कराकर तत्काल अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी निर्देश दिए हैं। लेखपाल और कानूनगो द्वारा अलावों के जलने की सूची मिलने पर जलने की मौके पर जाकर सत्यापन कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तुति सूची के आधार पर वह स्वयं भी अलाव के जलने के लिए मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगी। सूची के मिलान पर यदि किसी स्थान पर अलाव जलते नहीं पाया गया तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleदलित बालिका से दुराचार
Next articleअटल के जन्मदिन पर मरीजों में बांटे फल