नसीराबाद, रायबरेली। भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ किसानों और खेतिहर मजदूरों के साथ एक बार पुनः अपनी एकजुटता और समर्पण दिखाते हुए अपना 136 वाँ स्थापना दिवस मनाया।
विधानसभा क्षेत्र सलोन के तीनों विकास खण्डों डीह, सलोन और छतोह के कार्यकर्ता सबेरे से ही सलोन ब्लॉक की करहिया बाजार में पुलिस चौकी के पास स्थित शहीद स्थल पर एकत्र हो गये थे।
प्रशासन की सख्ती के बावजूद काँग्रेस कार्यकर्ता अपने जीवट का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ इकट्ठा हुए बल्कि उन्होंने अपना निर्धारित कार्यक्रम भी शानदार ढंग से मनाया।
जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में एकत्र काँग्रेसियों ने सबसे पहले करहिया गोली कांड के अमर शहीदों की याद में स्थापित शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनका अर्चन-वन्दन किया।
वरिष्ठ काँग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए काँग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि समर्पण, एकता और संघर्ष करते हुए हम पुनः काँग्रेस की सरकार बनायेंगे।
विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी महासचिव सुनील कुमार सिंह, पीसीसी सदस्य रजवाड़ी प्रसाद पासी, उपाध्यक्ष लखन लाल वर्मा, महासचिव मोबीन अहमद चन्दन, जिला सचिवगण फूल चन्द गुप्त, राजीव द्विवेदी, तुलसीराम पासी, अर्जुन पासी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
किसानों के समर्थन में चलाई जा रही किसान सन्देश पदयात्रा शहीद स्थल से आरम्भ होकर विभिन्न गांँवों से होती हुई पूरे डाली मजरे सिरसिरा में समर्पित काँग्रेसी अशोक पाण्डेय के दरवाजे पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल देवसिंह, परमात्मा दीन तिवारी, जिला युवक काँग्रेस के अध्यक्ष शकील इद्रीसी, जितेन्द्र सिंह, सत्यविजय सिंह, एस.पी.सिंह, शिवदर्शन पासी,अजय द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, विष्णु कान्त मिश्र सुधांशु सिंह, मोहित मिश्र, सीबू अन्सारी, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, सलाउद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
शिव राम वर्मा रिपोर्ट