कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीडि़त बेटी को न्याय दिलाने हेतु एक दिवसीय उपवास का हुआ आयोजन

60

रायबरेली। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीडि़त बेटी को न्याय दिलाने हेतु एक दिवसीय उपवास का आयोजन जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ल एवं शहर अध्यक्ष सईदुल हसन के नेत्त्व मे दीवानी कचेहरी के सामने कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन मे किया गया।

जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ल ने प्रदेश की योगी सरकार पर पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार मे अपराधी खुद सत्ता पर काबिज होकर बेलगाम हो गये है। उन्नाव की घटना इसी का उदाहरण है कि कैसे एक महिला के साथ सत्तासीन भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने न सिर्फ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया बल्कि पीडि़ता के परिवार के सदस्यो की हत्या का भी आरोपी है। बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली इस सरकार मे भाजपा विधायक ने पीडि़ता और उसके परिवार को मारने के लिए ट्रक दुर्घटना जैसी जघन्य साजिष रची। पीडि़ता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलने तक कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करती रहेगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी, उत्तर प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था लेकर चिंतित है एवं पीडि़ता और उसके परिवार के साथ खड़ी है।

शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने इस सरकार को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार मे कोई भी बहु-बेटी सुरक्षित नही है। आये दिन किसी न किसी भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है जो कि गम्भीर चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी उन्नाव रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रवक्ता महताब आलम और अभय त्रिवेदी ने एक दिवसीय उपवास की जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे, जिसमे मुख्यरूप से रमेश कुमार शुक्ल, सुन्दरलाल निर्मल, शिवानन्द मौर्या, मेंहदी हसन,साहबशरण पासवान, विजयशंकर अग्निहोत्री, राकेश भदौरिया, राजेश यादव, निर्मल शुक्ल, राजकुमार दीक्षित, मनोज तिवारी, रवीन्द्र सिंह, अनवार खान, शत्रोहन सोनकर, गिरिजेश श्रीवास्तव, प्रमेन्द्रपाल सिंह, रामदास बहेलिया, दिनेश यादव, नौशाद खतीब, मेराजुल हसन फारूकी, महताब आलम, अभय त्रिवेदी, लालआशकिरन प्रताप सिंह, संतोष त्रिवेदी, अजीत सिंह, महेश प्रसाद शर्मा, सतगुरूदेव लोधी, दिग्विजय सिंह, राघवेन्द्र सिंह, हाफिज रियाज, श्रीमती शैलजा सिंह, मृत्युंजय शुक्ल, जितेन्द्र शुक्ल, आशीष द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव, मो.उस्मान घोसी, हिमांशु सिंह, प्रमोद पाण्डेय, घनश्याम शुक्ला, मनोज त्रिवेदी, उमेश कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सफ्फू खान, मो.आरिफ, दीपेन्द्र गुप्ता, अली सरवर नकवी, अनुराग सिंह, मुस्ताक घोसी, महेश सिसौदिया, राजकुमार त्रिवेदी, शोएब अख्तर अन्सारी, अखिलेश मिश्रा, सौरभ सिंह, ललित सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रामनरेश कष्यप, जितेन्द्र द्विवेदी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब सीबीआई टीम पहुँची उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे वाली जगह पर जाँच करने
Next articleसड़कों पर अतिक्रमण के चलते लोगों का चलना हुआ मुश्किल