सड़कों पर अतिक्रमण के चलते लोगों का चलना हुआ मुश्किल

58

मोहनलालगंज (लखनऊ)। लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगोहा कस्बे में प्राथमिक विद्यालय है जहां पर छोटे-छोटे नौनिहाल पढ़ने आते हैं और इसी स्कूल के सामने चाट होटल की दुकाने है जहां पर लोग आकर अपनी गाड़ियां इधर-उधर रोड पर खड़ी कर देते हैं , जिससे छोटे-छोटे नौनिहालों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। अक्सर नौनिहाल गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके बावजूद भी इस पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। लोग आकर अपनी अपनी गाड़ियां इधर-उधर रोड पर खड़ी कर देते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गाड़ियां इधर उधर खड़ी होने से राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। निगोहा कस्बे में बृहस्पतिवार और रविवार को बाजार भी लगती है, जिसमें लोगों का चलना जोखिम भरा रहता है। नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ अतिक्रमण की वजह से गाड़ियां इधर उधर रोड पर खड़ी हो जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता रहता है। अगर दुकानों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पढ़ने आते जाते रहते हैं और गाड़ियां इधर-उधर रोड पर खड़ी होने के चलते कई बार स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं और निगोहा नेशनल हाईवे पर कई इंटर कॉलेज भी है, जिसमें सैकड़ों बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं दुकान पर। नेशनल हाईवे पर खड़ी गाड़ियो के चलते कई बार स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं कभी भी कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleकांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीडि़त बेटी को न्याय दिलाने हेतु एक दिवसीय उपवास का हुआ आयोजन
Next articleप्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरो ने किया हाथ साफ