काम किसी का और इनाम किसी का

252

………बहार अली को तीसरे दिन क्लीनर चांद बाबू की निशानदेही पर एवं फायर विभाग कर्मी एवं पुलिस की मौजूदगी में अनूप कुमार ने उसे कुए से तीसरे दिन जिंदा निकाला था

लालगंज (रायबरेली)। काम किसी का ईनाम किसी का कहावत आज उस समय चरितार्थ हो रहा है जब जिले के पुलिस अधीक्षक ने 18 / 19 की रात कुएं में गिरे चालक के निकालने के लेकर पुलिस विभाग के एवं फायर विभाग कर्मियों को पुरस्कृत किया गया बताते चलें कि फतेहपुर बांदा रोड स्थित है सेमरपहा गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ झंकार ओं के बीच एक जर्जर कुएं में डंपर चालक उस समय गिर गया जब वह अपने आप को लोगों से मार खाने से बचने के लिए छुपने के लिए गया था। तभी वह कुयें में चला गया था। उल्लेखनीय है कि यह घटना 18 /19 की रात लगभग 9:00 बजे एक्सी व ट्रैक्टर और डंपर ट्रक से भिड़ंत हो गई थी जिसमें सीवर टैंकर ट्रैक्टर में सवार कुछ लोगों ने डंपर के क्लीनर चांद बाबू की पिटाई शुरू कर दी थी यह देखकर चालक बहार अली अपने आप को बचाने के लिए ट्रक से कूदकर झाड़ियों की तरफ भागा था और वह झाड़ियों के बीच एक जर्जर कुएं में गिरकर घायल हो गया था क्लीनर चांद बाबू अपने चालक बाहर अली को काफी देर तक एवं देर रात तक इधर-उधर ढूंढता रहा थक हार कर वह वापस ट्रक में बैठ गया और मामले की जानकारी अपने ट्रक मालिक से किया साथ ही उसने चालक के परिजनों को भी बताया कि बाहर अली लोगों से मार से बचने के लिए ट्रक से कूदकर भाग गए थे और अभी तक हम लोगों से नहीं मिल पाए हैं दूसरे दिन चालक बाहर अली के बड़े भाई रहमत अली मामले की शिकायत लालगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की जानकारी दी कोतवाल बीके सिंह ने रहमत अली को यह कहकर थाने से रवाना किया कि चालक इधर उधर कहीं छुपा बैठा होगा आ जाएगा रहमत वहां से अपने क्लीनर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था जहां उसे सड़क के किनारे चालक महारैली की एक चप्पल सड़क के किनारे पड़ी दिखाई पड़ी उस चप्पल के पास जाकर चांद बाबू ने कहा कि यह चप्पल बाहर अली की है इसी बीच उसे झाड़ियों के बीच कुछ कराने की आवाज आई जिसे उसने वॉच किया और इधर-उधर आवाज मारी तभी उसे फिर पुनः बाहर अली की कहानी की आवाज जब सुनाई पड़ी तो झाड़ियों के बीच झांकने का प्रयास किया तो देखा कि झाड़ियों के बीच एक कुआं है उसी से कुछ कराने की आवाज आ रही मामले की जानकारी राहगीरों को दी और एक राहगीर टॉर्च से कुएं में देखा तो उसमें घायल एक युवक पड़ा था जिसको लेकर राहगीरों ने मामले की सूचना कोतवाली लालगंज पुलिस व फायर विभाग को दी सूचना पर पहुंची फायर विभाग व पुलिस निकालने का प्रयास सामग्री की व्यवस्था कर ही रहे थे तभी वहीं पर मौजूद एक अनूप नामक लड़का पहुंचा जिसने कुएं में कूदकर अली को एक चारपाई में बैठा कर उसे किसी प्रकार निकाला था जबकि फायर कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे किसी भी व्यक्ति ने कुएं में हिलने की हिम्मत नहीं की इसी बीच अनूप ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हम कूदकर युवक को निकाल लाएंगे जब पुणे से एक सिविलियन ने घायल युवक को कुएं से निकाला तब इस कार्य के लिए उसे ना पुरुष फायर विभाग कर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुष करना अनूप के किए गए कार्य की बेमानी साबित होती है लोगों का कहना है कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया पुरस्कार पुलिसकर्मियों से वापस किया जाए और अनूप को किए गए कार्य के लिए प्रशंसा कर उसे पुरस्कृत किया जाए साथ ही लोगों का यह भी मांग है कि जिला पुलिस अधीक्षक को झूठी शानो शौकत बनाने की जानकारी देकर पुरस्कार लेना गैरकानूनी मानते हुए के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल
Next articleब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल धनतेरस पर शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया उपहार