दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

164

ऊंचाहार (रायबरेली)। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ियां चली इसमें 2 महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे चांदन मजरे सवैया राजे का है जहां के रहने वाले शिवबालक लोधी व भोला लोधी के बीच जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था इसी विवाद ने शुक्रवार की शाम को भयानक रूप ले लिया पहले तो दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई उसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किए जिसमें एक पक्ष से शिव बालक, राम मूरत, महेश कुमार व शांति देवी को गंभीर चोट आई वहीं दूसरे पक्ष से भोला ,विनोद कुमार, व ज्ञानवती को गंभीर चोटे आई गांव वालों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रधानाचार्या ,शिक्षक शिक्षिकाएं एंव छात्राओं नें रायबरेली के वृद्धाश्रम में जाकर वहॉं के वृद्धजनों के साथ दीपावली का पावन पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया
Next articleकाम किसी का और इनाम किसी का