रायबरेली। शनिवार को शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में रायबरेली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल इंटर स्कूल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी गौरव अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 65 वीं बटालियन बीएसएफ कैंपस में राष्ट्रीय स्कूल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें रायबरेली के विभिन्न विद्यालयों से 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। रायबरेली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं एसोसिएशन के ऑफिशियल को बधाई दी तथा निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रायन इंटरनेशनल स्कूल के क्रीड़ा प्रमुख अभिषेक द्विवेदी, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी सीएस दास मिश्र, वैदिक इंटर कॉलेज के क्रीडा प्रमुख अजय सिंह चंदेल ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में धम्मा दृष्टि, सज्जाद हुसैन, आर्यन, अर्शिका श्रीवास्तव, अरुणिमा द्विवेदी, अनुष्का पांडेय, अंजली यादव, वैभवी सिंह , मोहम्मद साद, अभिनव पांडेय, आदित्य चौबे, उदय प्रताप सिंह, आयांश पांडेय, राहुल वैश्य, अभिषेक कुमार, आदर्श सिंह, आकाश सिंह,देवेंद्र पटेल, नितिन मौर्य शामिल रहे। रायबरेली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव पीएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष गीतेश श्रीवास्तव, तकनीकी निदेशक सुमित श्रीवास्तव, टीम कोच शैलेंद्र कुमार, विश्वजीत सिंह, धनंजय कुमार ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। पीएन शुक्ला एवं गीतेश श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए टीम के इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अनुज मौर्य