नाराज किसानों ने बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में बैठकर नारेबाजी करते हुए
लालगंज-रायबरेली। सरकार द्वारा लागू किए गए किसान अध्यादेश के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने टोल प्लाजा जाम कर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें टोल तक पहुंचने ही नही दिया। नाराज किसान एक मंदिर परिसर में बैठकर नारेबाजी करते रहे फिर कुछ देर बार घर वापस लौट गए। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले शनिवार को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। किसान टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर मार्ग जाम करना चाहते थे। लेकिन इस बात की जानकारी होते ही किसानों से पहले एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। किसानों को टोल प्लाजा के पहले ही रोंक दिया गया। किसान बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में बैठकर नरेबाजी करते रहे। किसानों का कहना था कि सरकार को किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेना चाहिए। जब तक सरकार यह बिल वापस नही लेती किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इसी बीच एक टै्रक्टर ट्राली किसान टोल प्लाजा पर पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने रोंक कर वापस भेज दिया। दोपहर लगभग एक बजे केतवाल अरूण कुमार सिंह के समझाने पर किसान वापस लौट गए। इस मौके पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, रमाकांत शुक्ल, सूरज सिंह, प्रेम शंकर गुप्ता, राधेकृष्ण यादव, गुरूप्रसाद लोधी, अच्छेलाल आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी समेत लालगंज कोतवाल अरूण कुमार सिंह, दरोगा वीरेंद्र त्रिपाठी,,सरेनी थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह, खीरों थानाध्यक्ष राजेश सिंह मय पुलिस बल समेत अग्निशमनदल भी टोल प्लाजा पर मौजूद रहा।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट