कुंभ में होंगे गायत्री परिवार के कई कार्यक्रम

342

रायबरेली। सिविल लाइन स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित प्रेसवार्ता आयोजितकी गयी जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक बीबी सिंह नेबताया कि अखिल भारतीय गायत्री परिवार शान्तिकुंज द्वारा व्यक्ति, परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माणकी दिशा में चलाये जा रहे कार्यक्रमों व अभियानों के तहत 18 जनवरी 2019 से प्रयागराज कुंभ मेला में निम्नलिखितकार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनके सुव्यवस्थित संचालन हेतु निष्ठावान गायत्री परिजनों से समयदान कीअपेक्षा की गयी है। इस कड़ी में रायबरेली जनपद के गायत्री परिवार के 100 से अधिक परिजनों नेभागीदारी की सहमति दी है। इन सभी भाई-बहनों को उक्त कुंभ में गायत्री परिवार केविभिन्न कार्यक्रमों में दायित्व निर्वहन हेतु प्रशिक्षण देने का कार्यक्रमगायत्री शक्तिपीठ पर 22 से 23 दिसम्बर तकशान्तिकुंज अयोध्या जोन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा दिया जायेगा। उक्त में अपनाअन्नदान, धनदान देने वालेसज्जन गायत्री शक्तिपीठ पर देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। प्रयागराज कुंभ मेंगायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम सत्साहित्य वितरक संकल्पसमारोह, विराट शोभायात्रा, 108 कुंडीय गायत्रीमहायज्ञ आयोजन शुभारम्भ, सायंकालीन कथा प्रवचन दैनिक, अखण्ड ज्योति, युग निर्माण योजना, प्रज्ञा पाक्षिक पाठक सम्मेलन, व्यसन से बचायें सृजन में लगाये सम्मेलन, साहित्यिक वितरक संकल्प समारोह द्वितीय,नारी जागरण सम्मेलन,निर्मल गंगाजन अभियानसम्मेलन, मण्डल संचालकसम्मेलन आदि कार्यक्रम होंगे। प्रेसवार्ता में बीबी सिंह, जिला समन्वयक, आरसी श्रीवास्तव, चयन सिंह, मनोराम शुक्ल, रामबहादुर सिंह, रामजन्म पाल, सुशील श्रीवास्तव, हरिकान्त शर्मा, अजय सिंह, रामशंकर वर्मा- व्यवस्था, डॉ. भगवानदीन यादव,आदि उपस्थित रहे।

Previous article10 दिवसीय शीतकालीन कराटे कैम्प का समापन
Next articleक्षेत्र में भूमाफियाओं का बोलबाला