केवल सपनो में ही हैं स्वच्छता अभियान, जमीनी हकीकत कुछ और हैं

96

महराजगंज रायबरेली
स्वच्छता अभियान में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान रखने का ढिढोरा पीटने वाली नगर पंचायत की यदि जमीनी हकीकत देखी जाय तो शायद कोई गली मुहल्ला बाकी होगा जहां कूड़े का ढेर लगा न नजर आए।
हम बात कर रहे है नगर पंचायत महराज गंज की जहां की बजबजाती नालियां इस बात की गवाही दे रही है कि यहां स्वच्छता का कितना ख्याल किया जाता है।जरा सी बरसात होते ही लोगो का घर से निकलना दूभर हो जाता है।क्यो की सड़क और रास्तो में भरा गन्दा पानी लोगो को घर के अंदर रहने पर बिबस किये रहता है।यू तो यहां सफाई कर्मी दोनों मीटिंग झाड़ू लगाते दिखाई पड़ेंगे किन्तु ये कूड़ा बाहर जाने के बजाय सीधे नाली में जाता है जिसके चलते बरसात का पानी सीधे रोड पर भर जाता है।यही नही गन्दगी से पटी इन नालियों को मच्छरों ने अपना आशियाना बना रक्खा है।वर्तमान में जहां कस्बा वासी कोरोना जैसी महामारी से थोड़ी सी राहत महसूस किए है वही दूसरी तरफ गन्दगी से पैदा होने वाली बीमारियों की दहशत में जी रहे है।
इस टाउन एरिया की कौन कौन सी विशेषताएं गिनाए यहां ढिढोरा ज्यादा पीटा जाता है और काम कम किया जाता है।
सबसे दयनीय स्थिति नए जुड़ने वाले क्षेत्र की है।यहाँ के निवासी अधर में लटके हुए है।इस नए क्षेत्र में न तो टाउन एरिया किसी प्रकार का कोई कार्य करवा रही है और नही ग्राम सभा आखिर यहाँ का निवासी अपनी शिकायत लेकर जाए तो कहा जाए।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleड्राइविंग के साथ ही समुद्र राइडिंग का अगर लेना है मजा तो आ जाइये यहां
Next articleस्टेटमेंट नही हुआ रोड़ का पास और नेताओं ने दिखा दिए सड़क बनवाने के सपने