कोई एक मंत्र सफल दे दो मुझे फुर्सत का एक पल दे दो

22

जगतपुर (रायबरेली)। जगतपुर क्षेत्र के एसडीएम पब्लिक स्कूल में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्षेत्रीय कवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र बहादुर सिंह “राजन” के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया जिसमें कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ी ।क्षेत्रीय वरिष्ठ कवि बृजेश नाथ त्रिपाठी ने पढ़ा की लोग आपस में लड़ गए यूं ही, गांव अपने उजड़ गए यूं ही। नवोदित कवि नीरज सिंह ने पढ़ा कोई एक मंत्र सफल दे दो, मुझे फुर्सत का एक पल दे दो। राजेंद्र बहादुर सिंह “राजन” ने पढ़ा चांद पर जाओ या सूरज पर ,मगर धरा के दुख दर्द को मत करो नजरअंदाज ।राजेंद्र सिंह ने पढ़ा बटोही राह है ऐसी हमेशा चलते जाना है ।बाबू गंज से आये राम कुमार पांडेय ने पढ़ा खिली कली है तो मुरझाएगी कभी न कभी, शाम रातों में बदल जाएगी कभी न कभी। रामकुमार सिंह पागल ने पढ़ा कि भले मार दो मुझे कोख में लेकिन एक दिन पछताओगी।इस अवसर पर बब्बू सिंह,जय प्रकाश सिंह,संतोष त्रिपाठी,एस पी पांडेय आदि वरिष्ठ लोग एवं कवि मौजूद रहे।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleपरिवहन निगम बस ने युवक को सीधे पहुँचाया अस्पताल
Next articleप्रमुख सचिव ने ग्राम महिला प्रधानों से अंधविश्वास कुप्रथाओं को दूर कर महिला/बालिकाओं को सशक्त होने के लिए किया जागरूक