कोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स हत्याकांड में तीन आरोपियों को दबोचा

166

48 घंटों के भीतर धरे गए हत्याकांड के आरोपी

रायबरेली। विगत दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की हत्या निर्मम तरीके से कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने दो दिन बाद खुलासा किया। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा तीन अभियुक्त लूट के माल तकरीबन तीन लाख सहित गिरफ्तार कर लिया। खुलासे के बाद अभियुक्त के परिजन बड़ी तादाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर खुलासे को फर्जी बताया। उन्होंने कहा उनके लड़के को फंसाया जा रहा है। स्थानीय किरण हाल में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुनराम पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी सुनार गली कैपरगंज थाना कोतवाली नगर द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि उनके पिता राजकुमार वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा स्थानीय सराफा बाजार कैंपरगंज में शिल्पी ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा का व्यापार करते थे। 19 अप्रैल को दुकान बंद होने के समय पर घर नहीं पहुंचे तो सलमान नाम के एक लड़के ने अर्जुनराम की मां को बताया की दुकान खुली पड़ी है और तिजोरी भी खुली पड़ी है। वादी की मां द्वारा दुकान पर पहुंच कर वादी को सूचना दी गई कि उसके पिता का मृत शरीर दुकान के पीछे बने केबिन में चटाई व चादर से ढका मिला है, जिनके गले पर नायलान की रस्सी कसी हुई मिली व गर्दन के चारों रस्सी की जकड़ व खून के निशान थे, जिसे देखकर लगता है किसी ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी है। इसके आधार पर थाना कोतवाली नगर में वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अतुल कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था, अपराध रोकथाम अपराध एवं तलाश वांछित वारंटी हेतु पेट्रोलिंग पर थे। वह जैसे ही सुपर मार्केट पहुंचे तो चौकी प्रभारी जहानाबाद द्वारा बताया गया कि अभी-अभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण मधुबन के पास भागने की फिराक में ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर सदर कोतवाल व पुलिस टीम मुखबिर के साथ मधुबन क्रॉसिंग पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा वहां मौजूद तीन व्यक्तियों को एक बार में दबिश देकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम शादाब अंसारी पुत्र अकील अहमद अंसारी निवासी सुनार गली थाना कोतवाली नगर बताया जिसकी जमा तलासी में पैन्ट की जेब से एक पन्ने में तीन अंगूठी पीली धातु, एक हार पीली धातु, दो कड़ा पीली धातु, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद फोन मृतक राजकुमार वर्मा का है तथा दूसरे ने अपना नाम अशरफ पुत्र गुडडू निवासी काहारों का अड्डा थाना कोतवाली नगर बताया। उसकी जामा तलासी में सोने-चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस द्वारा जब गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणों ने बताया कि उनसे गलती हो गई। उन लोगों ने लालच में पड़कर दोपहर में राजकुमार को दुकान में अकेला बैठा देखकर योजना बनाई। अभियुक्तों ने बताया वह लोग भागने की फिराक में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए। सर्राफा व्यापारी की हत्या का खुलासा कर पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचे ही थे की बड़ी तादाद में अभियुक्तों में से एक अभियुक्त के परिजन अन्य लोगों के साथ बड़ी तादाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि उनके लड़के को फर्जी तरीके से फंसाया गया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमोहन लाल गंज लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने झोंकी अपनी ताकत
Next articleअमेठी व रायबरेली की जनता के साथ भाजपा ने किया छलावा : राहुल