कोरोना महामारी में मददगार बन रहा समाज के लिए गुरुकुल महाविद्यालय

25

महराजगंज रायबरेली।
कोरोना महामारी क़ी लड़ाई ने जहां जनता क़ी इच्छाशक्ति क़ो मजबूती प्रदान क़ी वही बैनरों पोस्टरों से लेकर सोंशल मीडिया पर ‘समाजसेवी’ बनने का ढोंग करने वालो क़ी असलियत भी सामने ला दी। इस बीच गुरुकुल महाविद्यालय आमजन व प्रशासन के बीच नई आस बन कर सामने आया हैं। शुक्रवार क़ो विद्यालय के प्रबन्धक आरडी मिश्रा द्वारा एसडीएम कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग क़ी मजबूती क़ो दर्जनो आक्सीमीटर एवं मेडिसिन किट सौंपी गयी।
बताते चले क़ी बुधवार क़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क़ो 7 जंबो सिलेंडर, दो आक्सीजन कंसंट्रेटर देने के साथ साथ आक्सीजन सप्लाई क़ी जिम्मा लेने के बाद शुक्रवार क़ो गुरुकुल महाविद्यालय परिवार के प्रबंधक आरडी मिश्रा एवं उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा एसडीएम सविता यादव क़ो गुणवत्तायुक्त 25 आक्सीमीटर एवं मेडिसिन किट स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सौंपे गए। जिससें क्षेत्र क़ी जनता का आक्सीजन लेबल क़ी जांच व तुरंत इलाज कर मौत क़ो मात दी जा सके। प्रबंधक आरडी मिश्रा एवं उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने बताया क़ी आक्सीजन क़ी व्यवस्था करने के अलावा क्षेत्रीय जनता के आक्सीजन लेबल क़ी गुणवत्ता परक जांच किया जाना भी अतिआवश्यक हैं। जिससें महामारी काल में लोगो क़ो समय पर आक्सीजन दी जा सके।
मालूम हो क़ी क्षेत्र में दर्जनो बैनर वीर समाजसेवी का स्टेटस लगा जनता के दुःख दर्द दूर करने क़ी बात करते थे किन्तु महामारी काल में इनकी सेवा धरातल के बजाए सिर्फ व सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखाई पड़ रही। वही सत्तानशी जनप्रतिनिधि भी महामारी काल में मदद के नाम पर शोक संवेदनाए प्रकट कर ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू’ बने नजर आ रहे। इस बीच कोरोना क़ी प्रथम लहर में जरूरतमंदो का सहारा बना गुरुकुल महाविद्यालय परिवार दूसरी लहर में स्वास्थ्य ढ़ाचे क़ी मजबूती पर क्षेत्र में विशेष जोर दे रहा जिसके तहत अब तक क्षेत्र में कैम्प लगा 5 हजार मेडिसिन किट, अस्पताल क़ो सिलेंडर, कंसंट्रेटर व अब आक्सीमीटर क़ी उपलब्धता कराई हैं जिससें क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य क़ी आम जन से लेकर प्रबुद्ध वर्ग द्वारा जमकर सराहना क़ी जा रही। इस दौरान एसडीएम सविता यादव एवं अधीक्षक डा.राधाकृष्णा द्वारा महाविद्यालय का आभार प्रकट किया गया।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपहली ही बरसात में तलाब बन गया महाराजगंज इन्हौना मार्ग
Next article*विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश