पहली ही बरसात में तलाब बन गया महाराजगंज इन्हौना मार्ग

50

महाराजगंज रायबरेली

बरसात आते ही तालाब में तब्दील हो गया महाराजगंज इन्हौना मार्ग

बताते चले की बीते कई दिनों से महाराजगंज इन्हौना मार्ग की हालत बद से बद्तर हो गई है। यहां तक की उसपे लोगो का चलना मौत को दावत देना जैसा हो गया है लेकिन करे तो करे क्या चलना तो पड़ेगा ही आखिर रास्ता जो एक है इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस रोड के प्रति लोक निर्माण विभाग की नींद भी नही खुल रही।आए दिन इस रोड पर ऐक्सिडेंट हुआ करते है यहां तक की बहुत से लोगो की जान तक चली गई लेकिन विभाग की नींद मानो कुंभकरण की नीद हो।विभाग की माने तो विभाग केवल लाल ईट रोड पर डलवाकर खाना पूर्ति कर रहे है।जिससे गड्ढे में पानी भरने की वजह से लोगो को चलने में और दिक्कत होती है। वही बछरावा विधानसभा के विधायक राम नरेश रावत व विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर पिछले दिसंबर 2020 में उस रोड का जमीनी स्तर से दौरा किया था और अधिकारियों से जल्द रोड बनवाने का निर्देश भी दिया था लेकिन यहां पर 6 महीने बीत जाने के बाद भी विधायक के निर्देशों का कही कोई असर नही दिखा और रोड वैसी की वैसी ही पड़ी रही।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअलग अलग मारपीट के मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करी
Next articleकोरोना महामारी में मददगार बन रहा समाज के लिए गुरुकुल महाविद्यालय