कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान

28

बछरावां रायबरेली

उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवम प्राथमिक विद्यालय गोझवा बछरावां के प्रधानाध्यापक द्वारा ग्राम गोझवा मनखेड़ा में सभी बच्चोँ के घर-घर जाकर बच्चों एवम अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा हाथों की निरंतर साफ-सफाई हेतु साबुन का वितरण करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया । आशुतोष शुक्ल के द्वारा अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि आज यह वायरस सम्पूर्ण मानवता के अस्तित्व को चुनौती दे रहा है l आइये हम सब मिलकर इसकी चुनौती को स्वीकार करें l इसके संक्रमण से खुद को व संयम व सावधानीपूर्वक बचाए व दूसरो को बचाव हेतु प्रेरित करें।इसको रोकने का यही सर्वोत्तम उपाय है* l आइये हम सब संकल्प ले कि जब तक कॉरोना का समुचित उपचार नहीं खोज लिया जाता तब तक घरो से,निकलने, भीड वाली जगहो पर जाने से बचे व दूसरो को भी बचाये l इसी क्रम में ग्रामीणों से अपील की गयी कि वह 22/3/20 को माननीय प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर प्रातः 7 बजे से साय 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू को पूर्णतः सफ़ल बनाये l कॉरोना से लड़ाई में शासन, स्वास्थ्य सेनानियो का सहयोग करे l
एक दिन के कर्फ्यू का महत्त्व से सभी को अवगत कराते हुए कि
सामान्य सूचना के आधार पर* कॅरोना वायरस किसी भी सतह* पर लगभग 9 से 12 घंटे जीवित रहता है और कर्फ्यू का समय सुबह 7 से रात 9 बजे तक। *मतलब 14 घंटे और फिर रात मतलब मोटे तौर पर 24 घंटे अर्थात ये 24 घंटे लोग घरों में रहेंगे तो वायरस संक्रमण सतहों से लगभग शून्य हो जाएगा और *सोशल ट्रांसमिशन* (सामाजिक प्रसारण) का खतरा बहुत कम हो जाएगा , बहुत बुद्धिमानी पूर्ण निर्णय हम सबको मिलकर इसको शत प्रतिशत सफल बनाना चाहिए यह विश्व के रक्षण में एक मील का पत्थर साबित होगा।यह सब आपकी जागरूकता एवम सहयोग से पूर्णतया सम्भव है।
इस घर-घर जाकर किये गए जनजागरूकता में सभी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का आश्वासन एवम सहयोग प्राप्त हुआ।

अनुज मौर्य/अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous article22 मार्च को “जनता कर्फ़्यू” में सहयोग करें व्यापारी- अरविन्द श्रीवास्तव
Next articleअपने परिवार ,जान की परवाह किये बिना 24 घण्टे ये धरती के तीन भगवान कर रहे देश की सेवा