किसने पूछ लिया दादा पान मसाला हैं क्या?

474

सलोन रायबरेली-लॉक डाउन के बाद भी सलोन में पान मसाला की बिक्री पर कमिश्नर की निगाह बनी हुई है।मंगलवार को सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा ममुनी मे निरीक्षण के दौरान कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने घर के बाहर बैठे लोगों से पूंछ ही लिया दादा पान मसाला है क्या..?सामने से जवाब मिला नही।फिर पूछा कच्ची शराब कहा बनती है..?जवाब मिला पता नही।कमिश्नर यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि बगैर गुटका और शराब के कैसे काम कटता है दिन।जवाब मिला हम पीते ही नही हमको इन सब चीजों से क्या मतलब।हालांकि कमिश्नर और आईजी का मकसद क्षेत्र की समस्याओं और होने अवैध कार्यो का सच जानना था।इसलिए गांव के एक घर पर उन्होंने बुजुर्ग से हकीकत जाननी चाही।जबकि यह सच है कि सलोन में लॉक डाउन के बाद क्षेत्र के बड़े किराना व्यवसाइयों ने पान मसाला के स्टॉक को बड़े चौगुना रेटो पर बेचकर अच्छी खासी कमाई की है।और जिनके पास स्टॉक अभी बचा है वो बेच रहे है।सूत्रों की माने तो पड़ोसी जनपद के आलापुर क्षेत्र से पान मसाला चोरी छुपे आज भी आता है।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों कोतवाली प्रभारी ने कहा मेरे लिए जनता औऱ देश पहले है
Next article27 दिनों में जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ ने एक लाख लोगों का पका भोजन वितरित किया